rajasthanone Logo
Barmer-Pakistan Border In Rajasthan: बाड़मेर जिला जहां पाकिस्तान से 250 किलोमीटर की सीमा लगती है, वहां की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। यही नहीं इस इलाके में खुद एसपी नरेंद्र सिंह मीणा गश्त लगा रहे हैं।

Rajasthan Indo-Pak Border: जम्मू कश्मीर के पहलगाम की घटना ने पूरे देश को हिला दिया, जिसके बाद केंद्र सरकार ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए। राजस्थान के 5 जिलों की सीमा पाकिस्तान से लगती है। इन सभी सीमाओं पर मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। केंद्र सरकार ने सेनाओं को अलर्ट मोड़ में रहने को कहा है। सीएम भजनलाल शर्मा ने भी सभी सीमावर्ती इलाकों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। राज्य सरकार ने सेनाओं को हर छोटी मोटी घटनाओं और सोशल मीडिया की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखने की बात कही है।

इसी के साथ बाड़मेर जिला जहां पाकिस्तान से 250 किलोमीटर की सीमा लगती है, वहां की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। यही नही इस इलाके में खुद एसपी नरेंद्र सिंह मीणा गश्त लगा रहे हैं।

पाकिस्तान से बाड़मेर की लगती है 250 किलोमीटर की सीमा 

राजस्थान के बाड़मेर जिले से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की लगभग 250 किलोमीटर की सीमा से लगती है। ऐसे में इस जिले के सेड़वा चौहटन बीजराड़ बाखासर गिराब गुड़ामालानी, RGT सहित शहर के सभी थानों को हाई अलर्ट पर रखने के साथ ही अतिरिक्त चेक पोस्ट लगाने और सीमावर्ती क्षेत्रों से निकलने वाले भारतमाला हाईवे की चौकसी बढ़ा दी गई है। यहां के हाइवे से निकलने वाले सारे वाहनों की छानबीन और तलाशी ली जा रही है।

एसपी खुद कर रहे गश्त

बाड़मेर के एसपी नरेंद्र मीणा ने इस हमले के बाद कहा कि कश्मीर में हुआ आतंकवादी हमला अत्यंत निंदनीय है। हमले के बाद के हालत को देखते हुए मैं ख़ुद सीमावर्ती क्षेत्रों में रहता हूं और वहीं, रहने का प्रयास कर रहा हूं। इस नाजुक हालत में आमजन से अपील है कि किसी भी तरह की अवांछित गतिविधियों या फिर सोशल मीडिया की विरोधाभाषी गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। विरोध प्रदर्शन भी शांतिपूर्ण करें। आपसी सौहार्द को बनाए रखने की भी अपील की है।

5379487