Rajasthan Today Weather: फरवरी महीने में सर्दी अब विदा ले चुकी है, लोगों को अब गर्मी का अहसास होने लगा है। दिन के समय सूरज के बढ़ते प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है, जिस कारण तेज धूप निकल रही है। प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की-फुल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट से लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत मिलेगी । राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
19-20 फरवरी से नया विक्षोभ सक्रिय
सबसे अधिक वर्षा लालसोट दौसा में 3.0 मिलीमीटर दर्ज की गई है। प्रदेश में अधिकतम तापमान बाड़मेर का 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान अलवर का 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 19-20 फरवरी से एक और नया विक्षोभ सक्रिय होगा और जयपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग में बादल गरजने के साथ-साथ बारिश होने के आसार है।
मौसम होगा सुहावन
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार कमजोर पड़े पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले 24 घंटे में शेखावाटी क्षेत्र के चूरू,सीकर और झुंझुनूं में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की आशंका है। दौसा,नागौर,सवाई माधोपुर,जयपुर और टोंक जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया हैं।
आगामी दिनों का मौसम मिजाज
राजस्थान में मौसम में लगातार बदलाव जारी है। जिस कारण से बारिश होने की संभावना बढ़ गई है। भरतपुर संभाग में हल्की-फुल्की बारिश होने के कारण अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 19 फरवरी को एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर संभाग व आसपास के क्षेत्रों में बादल के साथ अचानक तेज हवाएं चलेंगी। भरतपुर संभाग और जयपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार है।20 फरवरी से प्रदेश के उत्तरी भागों में छीट पुट बारिश होगी व 21 फरवरी से अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
इसे भी पढ़े:- Rajasthan Budget 2025-26: आज 11 बजे करेंगी डिप्टी सीएम दीया कुमारी बजट पेश, इन अधूरी घोषणाओं पर होगी विशेष नजर