rajasthanone Logo
Jaipur Municipal Corporation Encroachment: नगर निगम जयपुर हैरिटेज (मुख्यालय) में कल यानी 12 दिसंबर दिन गुरुवार को संजय बाजार व्यापार मण्डल द्वारा संजय बाजार में लगने वाले हटवाड़े के संबंध में धरना प्रदर्शन किया गया।

Jaipur Municipal Corporation Encroachment: नगर निगम जयपुर हैरिटेज (मुख्यालय) में कल यानी 12 दिसंबर दिन गुरुवार को संजय बाजार व्यापार मण्डल द्वारा संजय बाजार में लगने वाले हटवाड़े के संबंध में धरना प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन श्रीमान् आयुक्त की अध्यक्षता में नगर निगम जयपुर हैरिटेज (मुख्यालय) के सभागार में बैठक आयोजित की गयीं।

इस बैठक में श्रीमान् अतिरिक्त आयुक्त, उपायुक्त (सतर्कता), उपायुक्त राजस्व (प्रथम), श्री सुभाष गोयल, अध्यक्ष, जयपुर व्यापार महासंघ, श्री सुरेश सैनी, महामंत्री, श्री हरीश केडिया, कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बज,वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री सुरेश लश्करी , अध्यक्ष, संजय बाजार व्यापार मण्डल, श्री विष्णु शर्मा महामंत्री, श्री पियूष अग्रवाल उपस्थित रहें। बता दें कि इस बैठक में संजय बाजार व्यापार मण्डल द्वारा 7 सूत्रिय मांगों पर ज्ञापन दिया गया है। इसके साथ ही बैठक में और भी चीजों पर चर्चा हुई है और उनपर निष्कर्ष लिया गया।

इन मुख्य बिंदु पर हुआ चर्चा

आने वाले कुछ दिनों में यानी 21 दिसंबर 2024 तक संयज बाजार में लगने वाला हटवाडे वाले स्थान पर तारबंदी यानी बैरिकेटिंग की जाएगी। यह कार्य 298 स्ट्रीट वेंडर द्वारा की जाएगी। इसकी अनुमति माननीय उच्च न्यायालय जयपुर द्वारा दी गई है। 

बता दें कि अगले सप्ताह में संजय बाजार में अवैध अतिक्रमण को भी हटाने की कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही संजय बाजार में रोड़ साइड व्रिक्रेताओं को वेंडिंग जोन भी आवंटित की जाएगी। इसके लिए टाउ वेडिंग कमेटी की बैठक हुई है। जिसमें वेडिंग जोन निर्धारित भी कर लिया गया है। बैठक में ये भी फैसला लिया गया है कि यदि वेडिंग जोन आवंटन करने के बाद यदि कोई बाजार लगाता है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।

संजय बाजार की प्रत्येक दुकानों का होगा भौतिक सत्यापन

बता दें कि जो भी संजय बाजार की दुकान है उनका भौतिक सत्यापन होगा। इसके बाद दुकान के स्वामित्व की जांय हो सकती है। साथ ही साथ यदि दुकान अवैध होता है तो उस अतिक्रमण को हटाया जाएगा। नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा माननीय महापौर महोदया की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें उपायुक्त (सतर्कता), उपायुक्त (आदर्श नगर जोन), उपायुक्त (भूमि), राजस्व अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता, विधि अधिकारी, निगम द्वारा Empanelled अधिवक्ता एवं संजय बाजार व्यापार मण्डल तथा जयपुर व्यापार महासंघ के प्रतिनिधि को सम्मिलित किया जाएगा।

संजय बाजार में दुकानों की उचित निलामी पर होगी कार्यवाही

बता दें कि संजय बाजार में जो भी भौतिक सत्यापन के बाद दुकानों की उचित दरों पर निलामी किया जाएगा उस पर कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही माननीय उच्च न्यायल में विचारधीन संजय बाजार हटवाड़े से संबंधित दायर याचिका भी पेश किए जाएंगे। यह याचिका निगम स्तर पर अधिवक्ता नियुक्त कर अतिरिक्त महाधिवक्ता के समक्ष उक्त प्रकरण से संबंधित तथ्य पेश किया जाएगा। बात दें कि संजय बाजार में जो भी अवैध रूप से खड़े रहने वाली धड़ी, ठेलों को हटाने की नियमित रूप से कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

संजय बाजार में अवैध रूप से खड़े वाहनों एव काफी समय से अनुपयोगी वाहनों पर उपायुक्त द्वारा यातायात विभाग से संपर्क कर वाहनों को हटाया जाएगा। इसके साथ ही इस पर कार्यवाही भी की जाएगी।

संजय बाजार के बरामदों एवं नव निर्मित दुकानों के निर्माण कार्य को Extension एवं अन्य निर्माण कार्य को गति दिए जाएंगे। इसके साथ ही इस पर कार्यवाहीय की जाएगी।

5379487