Traffic police Jaipur: जयपुर में ट्रैफिक पुलिस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। शहर में अब ट्रैफिक सिपाही को नहीं होगी चालान काटने की अनुमति नहीं होगी। केवल ट्रैफिक इंस्पेक्टर या फिर बड़े अधिकारी ही कार्रवाई कर सकेंगें। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने ट्रैफिक पुलिस के लगभग 1500 जवानों से चालान बुक वापस लेने का आदेश दिया है।
सिपाहियों को करना होगा यह काम
ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों को यातायात सुगम बनाने का कार्य करना होगा। सड़क पर जाम से निजात दिलाना उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी। गौरतलब है कि शहर में लगभग हर माह 70 लाख रुपए का वाहनों का चालान काटा जाता है। जिसमें 90 फीसदी चालान ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों से लेकर सब इंस्पेक्टरों द्वारा काटा जाता है।
यातायात पुलिस की कार्यशैली को लेकर मिले फीडबैक के बाद पुलिस कमिश्नर की ओर से यह कदम उठाया गया है। यह व्यवस्था मार्च से लागू कर दी जाएगी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ही केवल समझाइश करेंगे। साथ ही चौराहे पर चालान ना काटने की व्यवस्था भी इस महीने से शुरू हो जाएंगी। इसमें शहर में यातायात संचालन में तैनात 12 टीआई, चार डिप्टी एसपी, दो एडिशनल डीसीपी व डीसीपी को ही चालान काटने की अनुमति होगी।
ये भी पढ़ें:- सोलर ऊर्जा के हब के रूप में उभर रहा है राजस्थान, 30000 मेगावाट के पार्क के लिए बड़ी कंपनियों से हो रहा है एग्रीमेंट
बंद हो जाएंगी वसूली की शिकायत
चालान ना काटने के आदेश के बाद अब ट्रैफिक पुलिसकर्मी रोज सुबह मुख्य चौराहों और व्यस्त इलाकों में ड्यूटी करेंगे। यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए सड़क पर जाम जैसी समस्याएं भी कम हो जाएंगी। इससे आमजन के मन में पुलिस की सकारात्मक छवि बनेगी और सड़क पर अनुशासन का भी पालन हो सकेगा। इसके अलावा ट्रैफिक नियमों का पालन सही तरीके से हो और किसी प्रकार की मनमानी से भी बचा जा सकेगा।
कैमरों से जारी होते रहेंगे वाहनों के चालान
जेएलएन मार्ग, टोंक रोड समेत कई इलाकों पर आईटीएमएस कैमरे स्थापित किए हुए है। इनकी मदद से चालान ऑनलाइन जारी होते रहेंगे। यदि कोई जानबूझकर नियमों का उल्लंघन करता है तो संबंधित पुलिसकर्मी वहां तैनात इंस्पेक्टर को इसकी सूचना देगा और आगे की कार्रवाई की जाएंगी।