Rajasthan Railway News : अगर आप भी ट्रेन से सफर करने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार पुनः विचार कर लें। उत्तर भारत से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। 15 जनवरी से 6 मार्च तक ट्रेन रद्द रहेंगी। जो लोग राजस्थान से पंजाब, जम्मू या माता वैष्णोदेवी कटरा जाने का प्लान बना रहे हैं। उनको एक बार फिर से अपने प्लान पर विचार करने की आवश्यकता है।
ये सब ट्रेनें रहेंगी रद्द
उत्तर पश्चिम रेलवे के CPRO (चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर) के अनुसार 6 ट्रेनों को पूरी तरह फिलहाल के लिए रद्द किया गया है। बाड़मेर से जम्मूतवी आने और जाने वाली 2 ट्रेन, अजमेर से जम्मूतवी आने और जाने वाली 2 ट्रेन तथा बांद्रा टर्मिनस से जम्मूतवी आने और जाने वाली 2 ट्रेनें फिलहाल 6 मार्च तक के लिए रद्द कर दी गई हैं।
इनके अलावा 8 और ट्रेन ऐसी हैं, जिन्हें कुछ समय के लिए ही रद्द किया गया है। ये ट्रेनें गांधीनगर कैपिटल से जम्मूतवी और भगत की कोठी से जम्मूतवी आती ओर जाती है, इन्हें जम्मूतवी से पठानकोट रेलवे स्टेशन के बीच रद्द किया गया है। इन ट्रेनों को अप-डाउन होता है।
इन सब ट्रेनों के साथ साबरमती से माता वैष्णोदेवी कटरा आने और जाने वाली ट्रेन, भावनगर टर्मिनस से शहीद कप्तान तुषार महाजन स्टेशन से आने और जाने वाली ट्रेन तथा फिरोजपुर से माता वैष्णोदेवी कटरा आने और जाने वाली ट्रेन को भी आंशिक रूप से बंद किया गया है। ये ट्रेनें जालंधर सीटी स्टेशन से शहीद कप्तान तुषार महाजन स्टेशन से बीच रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें - Rajasthan Farmer News : प्रदेश में किसानों के लिए 20 एग्री लैब बनाई जाएंगी, लैब से होने वाले इन फायदों को अभी जान लें