rajasthanone Logo
Rajasthan Transfer Posting: राजस्थान में बड़े पैमाने पर सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें वाणिज्यिक कर सेवा, पंचायती राज विभाग और राजस्थान रोडवेज समेत कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।

Rajasthan Transfer Posting: राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के तबादले और पदस्थापना के आखिरी दिन कई विभागों में बड़े पैमाने पर फेरबदल किए गए। बुधवार को राज्य पुलिस, परिवहन विभाग और पंचायती राज विभाग समेत कई विभागों में कर्मचारियों के फेरबदल की सूचियां जारी की गई।

पंचायती राज विभाग के 85 सहायक अभियंताओं का तबादला कर उन्हें विभाग में ही पदस्थापित किया गया। इसके अलावा 93 सहायक विकास अधिकारियों के तबादले किए गए। राजस्थान वाणिज्यिक कर सेवा में भी 183 अधिकारियों के फेरबदल की सूचियां जारी की गईं।

तबादले के अंतिम दिन 

आपको बता दें कि बीते बुधवार यानी 15 जनवरी को राजस्थान सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों के तबादलों की अंतिम तिथि तय की गई थी। मालूम हो कि पहले यह तिथि 1 जनवरी से 10 जनवरी तक तय की गई थी। सरकारी कर्मचारियों, विधायकों और मंत्रियों की मांग के बाद, राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आदेशानुसार अंतिम तिथि को अगले 5 दिन के लिए बढ़ा दिया गया था। अंतिम तिथि 15 जनवरी रखी गई थी। इसके साथ ही राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के तबादलों का दौर थम गया है और अब फिर से राज्य में इस पर रोक लग जाएगी।

इधर, तबादला सूची में अपना नाम देखकर कर्मचारियों और अधिकारियों में खुशी की लहर है। वहीं, कई सरकारी कर्मचारी ऐसे भी हैं, जिनका तबादला नहीं हो सका। इसमें शिक्षा विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं। राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को इस तबादले से दूर रखा था। हालांकि, शिक्षा मंत्री के ताजा बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि मार्च के अंत से अप्रैल के मध्य के बीच शिक्षकों का भी तबादला किया जा सकता है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

राजस्थान रोडवेज समेत इन विभागों में फेरबदल

जानकारी हो कि राज्य में सरकारी कर्मचारियों के तबादलों के सिलसिले में बीते बुधवार को राजस्थान रोडवेज के 177 कर्मचारियों के तबादले की सूची जारी की गई थी। राजस्थान पुलिस मुख्यालय से 45 पुलिस निरीक्षकों के तबादले की अधिसूचना भी प्रकाशित की गई थी।

बता दें कि वित्त विभाग में तबादले होने वाले कर्मचारियों की सूची लंबी थी। यहां 240 अधिकारियों के तबादले किए गए। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तबादला सूची में 36 निदेशकों के नाम जारी किए गए। इसके अलावा उपनिदेशक और जनसंपर्क अधिकारियों के तबादले किए गए। गौरतलब है कि इस विभाग में 16 सहायक जनसंपर्क अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Rajasthan New Transfer Order: राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, तबादले से संबंधित इस खबर को पढ़ झूम उठेंगे आप

5379487