rajasthanone Logo
Transport Facility: जल्द ही जयपुर की सड़कों पर 300 सीएनजी बसें दौड़ेंगी। इसके अलावा पीएम इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा योजना के तहत 150 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन भी जयपुर में होगा।

Transport Facility: राजस्थान की भजनलाल सरकार नागरिकों के हित का ध्यान रखते हुए कई तरह के फैसले लेती है। सरकार की कोशिश रहती है कि राज्य के नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित किया जाए। इसी क्रम में अब जयपुर शहर को एक बड़ी सौगात मिली है। दरअसल, राजस्थान सरकार जयपुर में परिवहन की सुविधाओं का विस्तार करने जा रही है।

इस क्रम में सैकड़ो सीएनजी व इलेक्ट्रिक बसें अब जयपुर की सड़कों पर दौड़ेंगी। सरकार के इस कदम से जयपुर शहर में रहने वाले हजारों लोगों को लाभ होगा। इससे लोगों के कीमती वक्त की बचत होने के साथ प्रदूषण पर भी नियंत्रण लगेगा।

परिवहन सुविधाओं का होगा विस्तार

गुलाबी शहर जयपुर में परिवहन सुविधाओं का विस्तार होना है। राजस्थान सरकार की ओर से विधानसभा में स्पष्ट किया गया है कि जल्द ही जयपुर की सड़कों पर 300 सीएनजी बसें दौड़ेंगी। इसके अलावा पीएम इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा योजना के तहत 150 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन भी जयपुर में होगा। सरकार का कहना है कि इस कदम से जयपुर शहर में परिवहन सुविधाओं का विस्तार होगा। सरकार की कोशिश रहेगी की न्यूनतम किराया दर पर लोगों को सुविधा मुहैया कराई जाए। इससे नागरिकों को परिवहन के माध्यम उपलब्ध हो सकेंगे और उनके कीमती वक्त की बचत होगी।

जयपुर में परिवहन की स्थिति

गौरतलब है कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में फिलहाल जेसीटीएसएल द्वारा 27 मार्गों पर 200 बसों का संचालन किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में कभी-कभी यात्रियों को परिवहन के माध्यम की कमी महसूस होती है। कई दफा नागरिक परिवहन के माध्यम की कमी से जूझते हैं और सीमित संसाधन में सफर करने को मजबूर नजर आते हैं। यही वजह है कि सरकार ने स्थिति का आँकलन करते हुए बड़ा फैसला लिया है।

दावा किया जा रहा है कि राजस्थान सरकार के इस फैसले से सड़कों पर परिवहन के माध्यम का विस्तार होगा। इन अतिरिक्त बसों के दौड़ने से नागरिकों के समक्ष कई विकल्प खुले होंगे और नागरिक इन बसों में सफर कर अपनी यात्रा को सुगम और बेहतर बनाते हुए इसका आनंद उठाएंगे।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में बिछेगा रेल नेटवर्क का जाल: हजारों करोड़ की लागत से बदलेगी तस्वीर, पर्यटन को ऐसे मिलेगी रफ्तार

5379487