rajasthanone Logo
Nagaur: राजस्थान के नागौर में दो महीने के लिए नहरबंदी रहेगी। जिले में जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाएं रखने के लिए नहरी विभाग और प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है।

Nagaur: नागौर में आज से 13 दिन बाद नहरबंदी शुरू कर दी जाएगी। इसमें पहले महीने तक आंशिक और दूसरे माह में पूरी नहरबंदी रहेगी। इस दौरान जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रशासन और विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। इस मामले में गुरूवार को नहरी विभाग के अधिकारियों के साथ जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में एक बैठक रखी गई, जिसमें इस संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। 

नहरी विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि पूर्ण नहरबंदी शुरू होने से पहले नोखादैया के दोनों डैम को पूरा भरा जाएगा, जिससे पूरे महीने जलापूर्ति व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई बाधा ना उत्पन्न हो। विभाग के मुताबिक नागौर और डीडवाना-कुचामन जिले में प्रतिदिन 270 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जाती है। जिले के 12 शहरों के अलावा 1480 गांवों में नहरी पानी की आपूर्ति की जाती है। 

नहरबंदी शुरू होने के पहले भरे जाएगें दो डैम
जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल नोखादैया डैम में 30 प्रतिशत पानी मौजूद है, इससे आपूर्ति व्यवस्था पर कोई असर नहीं होगा। नहरी विभाग के अनुसार पूर्ण नहरबंदी शुरू होने के पहले ही दोनों डैम को पूरी तरह से भरा जाएगा। साथ ही जिन इलाकों में ट्यूबवेल व नलकूप खराब हैं, उन्हें भी सही कराने का कार्य किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें:- Kota News: खुशखबरी कोटा में बनने जा रहा है 'वर्ल्ड क्लास' रेलवे स्टेशन, जानिए क्या - क्या होंगी सुविधा

प्रति दिन 260 क्यूसेक पानी की होगी आपूर्ति
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक नोखादैया डैम में 160 क्यूसेक पानी की आपूर्ति हो रही थी। अभ इससे 260 क्यूसेक पानी की आपूर्ति की जाएंगी, जिससे डैम को पूर्ण नहरबंदी शुरू होने के पहले भरा जा सकेगा। बता दें कि नोखादैय के दोनों डैम की क्षमता कुल 10.11 अरब लीटर पानी है। 

अवैध जल कनेक्शन के खिलाफ होगी कार्रवाई 
नहरबंदी शुरू करने से पहले विभाग की ओर से जिले में सभी अवैध जल कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अब तक नागौर डिवीजन में 2769 कनेक्शन काटे जा चुके हैं। अधिशासी अभियंता रमेशचंद्र चौधरी ने कहा कि नलकूप और हैंडपम्पों में ज्यादातर को व्यवस्थित किया जा चुका है।

5379487