Rajasthan Transport: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है। इसका असर राजस्थान के सभी विभागों में देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में राजस्थान रोडवेज को भी आधुनिक तकनीकी संसाधनों से लैस किया जा रहा है।
यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर राज्य सरकार की बसों और अंडर ट्रैकिंग बसों में अनोखे पैनिक बटन लगाने का काम बड़े पैमाने पर शुरू किया गया है। हालांकि इसकी शुरुआत उदयपुर रोडवेज बस डिपो से हुई है। अब तक राजस्थान रोडवेज की 67 बसों में पैनिक बटन लगाए जा चुके हैं। जिन्हें आने वाले दिनों में प्रदेश के विभिन्न डिपो की रोडवेज बसों में लगाया जाएगा।
बदलाव के दौर में राजस्थान रोडवेज
राजस्थान रोडवेज की बसों में यात्रियों की यात्रा को सुरक्षित और आसान बनाने के लिए पिछले सालों में कई अहम बदलाव किए गए हैं। इनमें बसों को पहले से बेहतर बनाना और मशीनिंग को मजबूत करना आदि शामिल हैं। हाल के दिनों में राजस्थान रोडवेज को मजबूत और विश्वस्तरीय बनाने के लिए बसों में आधुनिक तकनीकी संसाधनों का लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है।
इसके अलावा राजस्थान रोडवेज में कर्मचारियों की कमी न हो, इसके लिए भजनलाल सरकार ने बस कंडक्टर आदि के लिए पहले ही वैकेंसी निकाली हुई है। बता दें कि पैनिक बटन एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो आपातकालीन समय में यात्रियों की मदद करती है।
इस जगह बसों में लगाए जाते हैं पैनिक बटन
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पैनिक बटन आमतौर पर बसों में यात्री सीट के बगल में लगाया जाता है। ताकि यात्रियों को आपातकालीन स्थिति में ज्यादा दूर न भटकना पड़े। वे सीट के बगल में लगे पैनिक बटन को दबाकर आसानी से अपनी समस्या संबंधित रोडवेज कर्मी तक पहुंचा सकते हैं।
आपको बता दें कि पैनिक बटन दबाने पर यह कॉल तुरंत रोडवेज मुख्यालय अधिकारियों, बस चालक और कंडक्टर तक पहुंच जाती है। ताकि समय रहते यात्री की समस्या का समाधान किया जा सके। राजस्थान रोडवेज की बसों में पैनिक बटन लगाए जाने को लेकर सवारियों में खुशी की लहर है। राज्यस्थान की प्रगतिशील भजनलाल सरकार की हर तरफ तारीफ हो रही है। मालूम हो कि बीते वर्षों में राजस्थान के विभिन्न विभागों में युद्ध स्तर पर कार्य हुए हैं।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में कम हो रहे आपराधिक मामले: MIU सुलझा रही अपराध की गुत्थी, इन हाईटेक सुविधाओं से है लैस