rajasthanone Logo
Udaipur Government School: उदयपुर के सावन का क्यारा गांव के सरकारी स्कूल से शर्मनाक हरकत सामने आई है। यहां एक शिक्षक ने एग्जाम के दौरान एक छात्र से स्कूल में मुर्गा मंगवा कर उसे काटने को कहा। फोटो वायरल होते ही शिक्षक मुर्गा लेकर फरार हो गया।

Udaipur Government School: राजस्थान के उदयपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। सरकारी स्कूल के टीचर की शर्मनाक हरकत सुनकर हर कोई हैरान और परेशान है। दरअसल शहर के एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक ने परीक्षा के दौरान एक छात्र से स्कूल में मुर्गा मंगवाया और बाद में कक्षा में सभी के सामने उस मुर्गे को काटने को कहा। शिक्षक की यह करतूत कैमरे में कैद हो गई।

सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो रही है। शिक्षक को जैसे ही इसकी जानकारी मिली वह मुर्गा लेकर फरार हो गया। बता दें कि यह घटना कोटड़ा क्षेत्र के राउमावि सावन का क्यारा की है। जिला कलेक्टर द्वारा टीचर पर कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिया गया है। 

स्थानीय लोगों ने कैबिनेट मंत्री से की शिकायत 

घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों व स्थानीय लोगों ने शिक्षक की शिकायत कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी और उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत से की। छात्र से पूछने पर उसने बताया की शनिवार को उसका इंग्लिश का पेपर था और जैसे ही वह क्लास में पहुंचा शिक्षक ने उसे मुर्गा काटने को कहा और उसे अपने साथ ले गए।

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में बरसी राहत की बारिश, भीषण गर्मी से मिली निजात...16 जिलों में IMD का येलो अलर्ट

यह है पूरा मामला 

शनिवार को कक्षा नौवीं के छात्र राहुल कुमार पारगी को सावन का क्यारा गांव के लोगों ने मुर्गा साफ करते हुए देखा और उसकी फोटो खींच ली। बता दें कि अध्यापक मोहनलाल डोडा स्कूल के परिसर में राहुल से मुर्गा कटवा कर साफ करवा रहा था। इसके बाद ग्रामीणों ने यह खबर स्कूल अधिकारियों को बताई। शिक्षक को जैसे ही इसकी भनक लगी वह मुर्गा लेकर फरार हो गया। उपखंड अधिकारी ने अध्यापक मोहनलाल डोडा को फोन कर स्कूल आने को कहा जिस पर शिक्षक ने बहाना बना दिया। 

इस मामले पर कोटड़ा के सीबीईओ जीवन लाल खराड़ी ने बताया कि यह घटना मेरे संज्ञान में आई है। मामले की जांच के लिए टीम भेजी जा चुकी है और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

5379487