rajasthanone Logo
जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सेना के वाहन हादसे में शहीद हुए जवान नीतीश यादव के चाचा का आज राजस्थान में निधन हो गया। शहीद भतीजे का अंतिम संस्कार भी नहीं हुआ था कि चाचा की मौत हो गई। एक ही परिवार के दो शवों को देखकर लोग दुखी हैं।

Rajasthan News: राजस्थान के रिवाली गांव से दिल दहला देनी वाली खबर सामने आई है। बीते शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना के एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हादसे में सेना के शहीद जवान नीतीश कुमार यादव के चाचा की मौत हो गई है। परिवार में एक साथ दो शव देख लोगो का रो-रोकर बुरा हाल है।

गांव समेत आसपास के इलाके गमगीन है। बताया जा रहा है कि भतीजे की शहादत की खबर सुन जयकारा लगाते समय वे छत से गिर गए। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिक्तिसकों की टीम ने अजित यादव को मृत घोषित कर दिया। 

एक ही परिवार के दो शव देख गांव में पसरा मातम 

खबर फैलते ही शहीद सेना के जवान नीतीश कुमार के घर लोगों का तांता लग गया। एक ही परिवार में दो शवों की खबर सुनकर लोग दुखी हैं। घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है। स्थिति यह है कि कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले हैं। बताया जा रहा है कि शहीद सेना के जवान का पार्थिव शरीर रिवाली गांव पहुंचने के बाद ही अजीत यादव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

लोगों की मानें तो दोनों शवों का एक साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। ग्रामीणों की मानें तो मृतक अजीत यादव के शव को फिलहाल मोर्चरी में रखवा दिया गया है। यहां से अब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद परिजन शव को गांव ले जाएंगे।

सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त 

गौरतलब है कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसा इतना बड़ा था कि वाहन कई फीट नीचे खाई में जा गिरा। वाहन में सेना के कई जवान सवार थे। इनमें रिवाली के नीतीश कुमार यादव भी शामिल थे। स्थानीय लोगों और सेना की अन्य टीमों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया।

इस हादसे में चार जवान शहीद हो गए। हादसे के बाद सेना की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर कहा गया कि जीरो विजिबिलिटी के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिसके कारण वाहन सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरा। हालांकि उन्होंने कहा कि हादसे की जांच रिपोर्ट आने के बाद विस्तृत बातें कही जा सकती हैं।

5379487