rajasthanone Logo
Rajasthan Tourism: केंद्रीय निगरानी एवं अनुमोदन समिति ने धर्म पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खाटू श्याम मंदिर के विकास को ध्यान में रखते हुए 87 करोड रुपए के निवेश को मंजूरी दे दी है।

Rajasthan Tourism: धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय निगरानी एवं अनुमोदन समिति ने राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर के विकास कार्य के लिए सदस्य करोड रुपए की निवेश को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत दी गई है, इस कदम के बाद मंदिर की सुविधाओं में वृद्धि होगी और साथ ही मंदिर एक प्रमुख तीर्थ स्थल के रूप में और मजबूत होगा। 

राज्य सरकार को पहली किस्त सौंपीं 

इस परियोजना के तहत राज्य सरकार को दी जा चुकी है। यह पहली किस्त 8 करोड रुपए की थी। विकास कार्यों की रूपरेखा वाली एक परियोजना रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप गई थी और 12 मार्च को केंद्रीय अनुमोदन एवं निगरानी समिति के समक्ष या रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसे  21 मार्च को बैठ के दौरान समिति ने परियोजना को मंजूरी दे दी। 

खाटू श्याम मंदिर को तीर्थ स्थल के रूप में बढ़ावा देना

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस बात पर जोर दिया कि खाटू श्याम जी जैसे मंदिर न केवल पूजा स्थल है बल्कि आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र भी है, उन्होंने आगे कहा की नियोजित विकास कार्य मंदिर की सुविधाओं में सुधार लाएंगे जिससे तीर्थ यात्री और ज्यादा आकर्षित होंगे और राज्य में धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा।  यह योजना पूरे भारत में प्रतिष्ठित धार्मिक और विरासत स्थलों को विकसित करने में मदद करेगी। साथी स्थानीय समुदायों को भी लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- CM Bhajanlal Sharma: कोटा के छात्रों को सीएम का बड़ा तोहफा, 1.25 लाख पदों पर नई भर्ती की घोषणा

5379487