rajasthanone Logo
Indian Railway: भारतीय रेलवे मजदूर संघ की ओर से आयोजित 21 वे त्रैवार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए रेल राज्य मंत्री बिट्टू ने बताया कि बीकानेर को जल्द भारतीय रेलवे की ओर से वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है।

Indian Railway: राजस्थान के बीकानेर को जल्द भारतीय रेलवे की ओर से वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। रेल राज्य मंत्री बिट्टू ने साथ ही कोटगेट और सांखला फाटक की परेशानी का जल्द निस्तारण करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस दौरान खास बात का ध्यान रखा जाएगा कि इससे किसी को भी नुकसान ना हो। बीकानेर डीआरएम की प्रशंसा करते हुए आगे कहा कि वे आमजन के काफी अच्छा काम कर रहे है। एनडब्ल्यूआर में बीकानेर डिवीजन सबसे बड़ा है, इसी कारण से इन्हें यहां तैनात किया गया है। 
 
युवाओं के लिए रेलवे का तोहफा
भारतीय रेलवे की ओर से इस साल देश के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी दिए जाएंगे। केन्द्रीय रेल और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने बताया कि रेलवे का ध्यान इस वर्ष कर्मचारी भर्ती पर रहेगा। साथ ही रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी सुधार पर भी ध्यान दिया जाएगा। 
 
जानकारी के लिए बता दें कि इस साल रेलवे में कर्मचारी भर्ती परीक्षा के तहत लगभग 1 लाख वैकेंसी के लिए परीक्षा आयोजित की जाएंगी। देश के हर रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा दी जाएगी। आगामी दो से तीन साल के अंदर देश के रेलवे स्टेशनों में काफी अंतर देखने को मिलेगा। 

ये भी पढ़ें:- राजस्थान के युवाओं के लिए खुशखबरी: देश की टॉप 500 कंपनियों में काम करने का मौका, जानें कैसे करें आवेदन

रेलवे स्टेशन पर खर्च किए जाएंगे 21 करोड़ रूपए 
भारतीय रेलवे मजदूर संघ की ओर से आयोजित 21 वे त्रैवार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए रेल राज्य मंत्री बिट्टू ने कहा कि  पिछले 10 वर्षों में रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर उसके आधुनिकीकरण तक आमूलचूल परिवर्तन हुआ है। बता दें कि यह दो दिवसीय अधिवेशन गंगाशहर में नोखा रोड़ स्थित आशीर्वाद भवन में आयोजित किया गया था। 

पीएम मोदी की विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करने के लिए देश के सभी रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जाएगा। हर रेलवे स्टेशन पर करीब 5 से 6 करोड़ रुपए से लेकर 21 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। जिससे हमारे देश के सभी स्टेशन वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बन सकें।

5379487