rajasthanone Logo
Ambedkar Jayanti 2025: डॉ. आम्बेडकर जयंती के मौके पर कल पाली जिले में डॉ. आम्बेडकर प्रगतिशील युवा संस्था द्वारा वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर आज समीक्षा बैठक का आयोजन किया।

Ambedkar Jayanti 2025: कल यानी 14 अप्रैल को पूरे देश में डॉ. आम्बेडकर जयंती मनाई जाएगी। इसके लिए राजस्थान के पाली जिले में वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। अम्बेडकर जयन्ती समारोह की तैयारियों को लेकर डॉ. आम्बेडकर प्रगतिशील युवा संस्था ने समीक्षा बैठक का आयोजन किया। संस्था के प्रदेशाध्यक्ष कन्हैयालाल परिहार की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में वाहन रैली की तैयारियों और यातायात को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। 

जानें रैली का रूट 

संस्था के सचिव अचलाराम ने बताया कि 14 अप्रैल को आम्बेडकर जयंती समारोह के तहत सुबह करीब 8 बजे से वाहन रैली निकाली जाएगी। गांधी मूर्ति होते हुए यह रैली 10:30 बजे तक आम्बेडकर भवन पहुंचेगी। 

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Dhanush Leela: 150 साल बाद आयोजित हुई धनुष लीला, जानें इससे जुड़ी अनोखी मान्यता

यातायात की कड़ी व्यवस्था 

इसके लिए यातायात के कड़े इंतजाम किए गए है। अम्बेडकर सर्कल पर डॉ. भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर वाहन रैली की शुरूआत की जाएगी। रैली प्रभारी विजय परिहार और प्रताप भटनागर के नेतृत्व में इस रैली को निकाला जाएगा। 

कलेक्टर समेत मौजूद रहेगें पुलिस अधिकारी 

बता दें कि वाहन रैली का मुख्य समारोह प्रातः 11 बजे आम्बेडकर भवन में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में कलेक्टर एलएन मंत्री समेत आईपीएस उषा यादव, पाली के सहायक पुलिस अधीक्षक, विजय जोशी और अतिरिक्त अश्विनी के. पंवार शामिल होगें। 

समीक्षा बैठक में मौजूद रहे संस्था के कई सदस्य 

रविवार को आयोजित हुई डॉ. आम्बेडकर प्रगतिशील युवा संस्था की समीक्षा बैठक में घीसाराम रांगी, मोहनलाल कुर्डिया, मदनलाल डांगी, सुरेश भाटी, अनिल रील, गोवर्धन प्रजापत, जीवराज चौहान, नेमीचंद बारोलिया, जितेंद्र राणा, महेंद्र भाटी, राहुल जाम, वेलाराम राठौड़, विनोदकुमार भंसाली, अरविंद परिहार, चैनाराम पंवार, अशोक बोस, मनोहर बोस, हितेष और अन्य सदस्य मौजूद रहे। बैठक में डॉ. आम्बेडकर जयंती पर आयोजित होने वाली वाहन रैली की तैयारियों की समीक्षा की गई और यातायात को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

5379487