डीग जिला पुलिस के एएसपी अकलेश शर्मा द्वारा आज थाना खोह क्षेत्र में साइबर ठगी के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को साइबर ठगी के संबंध में जागरूक किया। वहीं इस पंचायत में करीब 150 गांव के लोग मौजूद रहे। इस मौके पर सभी ग्रामीणों ने पुलिस का समर्थन किया और पुलिस को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।इसके साथ ही पुलिस द्वारा लोकेशन मिलने पर अपराधी को पकड़ने में पुलिस की मदद करने की बात कही गई।
डीएसपी मनीषा गुर्जर ने बताया कि आईजी के निर्देशन में ऑपरेशन एंटी वायरस चलाया जा रहा है। जिसके तहत खोह थाना क्षेत्र के गांव टोडा में करीब 150 गांव के लोगों को साइबर ठगी के संबंध में जागृत करने के लिए जानकारी दी गई। सभी गांव के लोगों ने हाथ उठाकर पुलिस का समर्थन करने की बात कही। पंचायत में मौजूद ग्रामीणों ने कहा की अगर टोडा गांव में साइबर ठगों की लोकेशन आती है तो वह खुद पुलिस का साथ देंगे और साइबर ठगी को जड़ से ख़त्म करवाने में सहायता करेंगे।
इसके साथ ही गांव टोडा के मदरसा दावत उल ईमान में करीब 50 छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई। वहीं छात्रों को लेंगिग अपराध के बारे में भी बताया गया। इसके बाद पुलिस की टीम गढ़ीमेवात गांव पहुंची। जहां करीब 150 ग्रामीणों को साइबर ठगी के संबंध में जागरूक किया गया। वहां भी सभी ग्रामीणों ने पुलिस का समर्थन करते हुए कहा की अगर किसी भी साइबर ठग की लोकेशन गांव में आएगी तो अपराधी को पुलिस को पकड़वाने में वह मदद करेंगे।