rajasthanone Logo
Rajasthan water supply: कोटा जिले में बने नवनेरी बांध से जिले के गुहाटा गांव में चंबल नदी को पार कर एक नहर का निर्माण किया जा रहा है। जिसके बाद रेबारपुरा के पास मेज नदी पर बांध बनाकर पानी को उसमें डाला जाएगा। जिससे लोगों की पेयजल की समस्या को दूर करने में आसानी होगी।

Eastern Rajasthan Canal Project: ERCP योजना के अंतर्गत नवनेरा बांध से गुहाटा गांव में चंबल नदी को पार कर एक नहर बनाई जा रही है। यह नवनेरा बांध कोटा जिले में स्थित है। पानी को रेबरापुर मेज नदी पर बांध बनाकर डाला जाएगा। इसके बाद पंपिंग करके बांध से पानी क्षेत्र के गांव में पीने योग्य पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा इसरदा बांध के लिए यहां से पानी को नहर के माध्यम से ले जाया जाएगा। जिससे कि नैनवा क्षेत्र के गांवों को पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा। 

औद्योगिक विकास में होगी मदद

इस योजना के अंतर्गत आने वाले सालों में मेज नदी पर बांध बनने से औद्योगिक विकास में भी मदद मिलेगी। क्योंकि सरकार ने रीको के लिए तकरीबन 1100 बीघा जमीन रिजर्व कर रखी है। यह जमीन मेज नदी के किनारे पर ही है। जिससे कि बेरोजगारी को भी कम किया जा सकता है। 

मिलेगा किसानों को मुआवजा

शैलेन्द्र व्यास (योजना के डिप्टी जनरल मैनेजर) बताते हैं कि इस योजना के अंतर्गत गुहाटा गांव से मेज नदी तक एक नहर को बनाया जा रहा है। जिसके लिए आवश्यक भूमि चिन्हित की जा चुकी है। साथ अप्रैल के महीने में ही सभी किसानों को इसका मुआवजा भी दे दिया जाएगा। किसी भी किसान को इसकी फिक्र करने की कोई आवश्यकता नहीं है। 

भूजल स्तर में होगा सुधार

मेज नदी पर इस बांध के बनने से 1 दर्जन से ज्यादा फ्लोराइड युक्त गांवों के परिवारों को पीने का शुद्ध पानी मिलेगा। साथ ही बांध में जलभराव होने से क्षेत्र के गुजल स्तर में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। जिससे खेती और पर्यावरण दोनों को बहुत फायदा होगा।

यह भी पढ़ें - Rajasthan Freedom fighter:कहानी उस शख्सियत की जिन्होंने राजस्थान में बजाया था आजादी का बिगुल, बेटे की मौत की खबर सुनकर भी नहीं रोका था आंदोलन

5379487