rajasthanone Logo
Water Crisis In Rajasthan : राजस्थान के 10 जिलों में पानी की समस्या उत्पन्न हों गई है। राज्य में लगभग 264 सूख चुके हैं। बता दें कि इस बार राजस्थान में गर्मी के साथ-साथ पानी के लिए भी हाहाकार मचने वाला है।

Water Crisis In Rajasthan: तपती गर्मी में राजस्थान के लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या पानी की हो गई है। पानी से जुड़ी समस्या को लेकर राज्य के कई जिलों में संकट गहराता जा रहा है। बढ़ती गर्मी के साथ-साथ पानी की यह समस्या आम लोगों के जनजीवन को अत्यधिक प्रभावित कर रही है। बता दें की राजस्थान में तीव्र गर्मी ने दस्तक दें दी है साथ ही पानी की मांग भी बढ़ने लगी। उसके पहले ही राजस्थान के 10 जिलों में पानी की समस्या उत्पन्न हों गई है। राज्य में लगभग 264 सूख चुके हैं। बता दें कि इस बार राजस्थान में गर्मी के साथ-साथ पानी के लिए भी हाहाकार मचने वाला है। 

इन 10 जिलों में पानी के लिए हाहाकार

इन जिलों में जल का स्रोत इंदिरा गांधी नहर है। नहर में दो महीने में मरम्मत के लिए बंधी होने जा रही है जिससे नागौर,झुंझुनू,जैसलमेर,जोधपुर,जालौर,पाली,बाड़मेर,चूरू,हनुमानगढ़,सीकर और श्रीगंगानगर में पानी की समस्या उत्पन्न होने वाली है। प्रदेश के बांधों में केवल 49% पानी बचा हुआ है।

बड़े बांधों में मात्र 61.41% है पानी

राज्य में 22 बड़े बांध है,जिनकी पानी की क्षमता 8104.656 एमसीएम है ।वर्तमान में 4977.386 पानी है। जल संसाधन विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक कोटा संभाग के बांधों में सबसे ज्यादा पानी है। जोधपुर संभाग के बांधों में मात्र केवल 22 प्रतिशत ही पानी बचा हुआ है।

गांधी सागर बांध में लबालब पानी

गांधी सागर बांध में पानी भरपूर मात्रा में है।बांध की भराव क्षमता 1312 फीट है, अभी 1301.13 फीट जल है। बांध में 73% पानी भरा हुआ है। गर्मी के मौसम में अगर चंबल आपके बांधों में पानी की कमी होती है तो गांधी सागर बांध से पानी की कमी पूरा की जाती है।

सरकार का मास्टरस्ट्रोक,होगी समस्याओं का समाधान

राजस्थान में 3,236 छोटे बांधों का जल संसाधन विभाग की ओर से जल प्रबंधन के काम होंगे। जवाहर सागर,बैराज, कोटा और राणा प्रताप सागर बांध की मरम्मत के लिए 148 करोड़ रुपए का काम किया जाएगा। चंबल की नहरों में जल बंद किया जाएगा और उसकी मरम्मत के लिए 500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - Honey Singh Concert: पिंक सिटी में छाएगा यो यो हनी सिंह का जलवा, बच्चों की एंट्री पर बैन…जानें कितने की मिलेगी टिकट?

5379487