Panchna Dam: जल संसाधन विभाग की ओर से राजस्थान के करौली के पांचना बांध से शुक्रवार को गंभीर नदी में पानी छोड़ने की अनुमति दे दी गई है। दरअसल, अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी में 7 अप्रैल से भगवान महावीर के वार्षिक मेला शुरू होने जा रहा है, इसलिए विभाग की ओर से यह फैसला लिया गया है। बता दें कि बांध से कुल 300 एमसीएफटी पानी छोड़ने की परमिशन दी गई है।
शुक्रवार शाम 4 बजे से छोड़ा जाएगा पानी
मंजूरी मिलने के बाद अब राजस्थान जल संसाधन विभाग की ओर से शुक्रवार शाम 4 बजे से पानी नदी में छोड़ा जाएगा। इस संबंध में विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार गुप्ता ने कहा कि भगवान श्री महावीरजी के वार्षिक मेले को देखते हुए गंभीर नदी में पांचना बांध से पानी छोड़ने की मंजूरी दी गई है।
ये भी पढ़ें:- Ahar Museum: जानना चाहते हैं उदयपुर का इतिहास तो यह जगह है सिर्फ आपके लिए, देखने को मिलेंगी कुछ अनोखी चीजें
उन्होंने जानकारी दी कि इस दौरान बांध के 2 गेट खोलकर पानी छोड़ा जाएगा। कुल 300 एमसीएफटी पानी की निकासी की जाएगी। उन्होंने आमजन से नदी के बहाव क्षेत्र में आवागमन ना करने और पशुओं को नदी के पास नहीं ले जाने की अपील की है।
बांध का जलस्तर 257.25 मीटर पर है
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता वीर सिंह ने बताया कि फिलहाल पांचना बांध का जलस्तर 257.25 मीटर पर है। यानी लगभग 1582 एमसीएफटी पानी मौजूद है। गौरतलब है कि करौली के पांचना बांध की कुल भराव क्षमता लगभग 258.62 मीटर है यानी 2100 एमसीएफटी है। जिले के सबसे बड़े बांध में से 240 एमसीएफटी डेड स्टोरेज में रहता है।
आमजन को पेयजल समस्या से मिलेगी राहत
पांचना बांध से पानी छोड़ने से नदी में हिलोरें उठेंगी, जिससे गंभीर का पेटा जहां तक भी पानी से मुस्कुराएगा उसी इलाके के जलस्त्रोत भी रिचार्ज हो सकेंगे। पानी छोड़ने से जिले के लोगों को पेयजल समस्या से राहत मिल सकेगी। साथ ही बढ़ती गर्मियों में पशु-पक्षियों को भी पानी आसानी से मिल जाएगा।