WCR Group D Railway Recruitment Exam Scam 2019: रेलवे भर्ती घोटाले में सीबीआई ने पश्चिम मध्य रेलवे के 3 बड़े अधिकारियों सहित 6 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर के सतर्कता विभाग की शिकायत पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार 21 फरवरी 2025 को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आरोपी 3 अधिकारियों में गुड्स ट्रेन मैनेजर, तकनीशियन तथा सहायक खलासी के अतिरिक्त परीक्षा देने वाली डमी अभ्यर्थी के साथ 2 अज्ञात व्यक्ति भी शामिल हैं।
जाने क्या था मामला
राजस्थान के कोटा रेल मंडल में ग्रुप-डी रेलवे भर्ती परीक्षा 2019 में धांधली कर नौकरी पाने को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के संज्ञान में एक मामला आया था। जिसकी परीक्षा 2023 में आयोजित की गई थी। इसके बाद WCR के द्वारा विजिलेंस विभाग की एक टीम को जांच सौंपी गई थी। जांच में पता चला कि सपना नामक महिला को फर्जीवाड़े के जरिए नौकरी पाने के लिए 15 लाख रुपए में नौकरी दिलाने का सौदा तय हुआ था।
महिला के पति की शिकायत पर हुआ खुलासा
जानकारी के अनुसार राजस्थान के कोटा में रहने वाले मनीष मीणा ने अपनी पत्नी सपना पर रेलवे की नौकरी पाते ही उसे छोड़ देने का आरोप लगाया था। मनीष ने अपने आरोप में कहा था कि उसने 15 लाख रुपए देकर ग्रुप डी रेलवे भर्ती परीक्षा का आवेदन 2019 में किया था। 2023 में आयोजित हुई इस परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा को पास कराया था। जिसके बाद उसकी पत्नी सपना की परीक्षा पास कर नौकरी पर लग गई थी। सपना 25 अप्रैल 2023 को प्रशिक्षण हेतु सिरसा भेजा गया। प्रशिक्षण के बाद उसको बीकानेर में तैनाती भी दे दी गई थी। लेकिन फिर उसने अचानक नौकरी छोड़ दी, जिससे उसे बड़ा घाटा हुआ था।
मनीष की शिकायत पर सौंपी गई सीबीआई जांच
रिपोर्ट के अनुसार मनीष के खुलासे के बाद WCR ने विजिलेंस विभाग से मामले की जांच कराई गई। जांच में संदेह की पुष्टि होने के बाद मनीष की मांग तथा विजिलेंस विभाग की शिकायत पर सीबीआई को मामला दे दिया गया। सीबीआई ने अपनी जांच में कोटा रेल मंडल में तैनात रेलवे की तीन अधिकारियों गुड्स ट्रेन मैनेजर राजेंद्र कुमार मीणा, सहायक टीआर हेल्पर सपना मीणा, टेक-2 चेतराम मीणा और एक निजी व्यक्ति लक्ष्मी मीणा को आरोपी बनाया गया था। अब सीबीआई ने तीनों अधिकारी सहित 6 व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज की है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Local Body Election 2025: 90 नगर निकाय अध्यक्षों की जाएगी कुर्सी! जानिए यूडीएच मंत्री के दिए संकेत के मायने