rajasthanone Logo
Rajasthan weather update : बीकानेर और चूरू में भारी बारिश के साथ बर्फबारी भी हुई है। इससे खड़ी फसलों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। जिस कारण से राजस्थान के अन्नदाता फसलों को लेकर मुश्किल में है

Rajasthan weather update : बीते 24 घंटे में यानी कि शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ साथ बर्फबारी भी देखने को मिली है।  जिसने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है। मार्च का महीना शुरू होते ही किसानों को झटका लगा है। ओले गिरने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मौसम में बदलाव के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि आज जयपुर,बीकानेर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की आशंका है। आगामी बारिश अलर्ट के कारण किसान भी परेशान है । 

बीकानेर और चुरू में बर्फ का कहर
बीकानेर और चूरू में भारी बारिश के साथ बर्फबारी भी हुई है। इससे खड़ी फसलों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। जिस कारण से राजस्थान के अन्नदाता फसलों को लेकर मुश्किल में है। वही, राज्य में सर्वाधिक तापमान
35.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बात करें सबसे कम तापमान की तो बारा में 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

जानें इन जिलों के न्यूनतम तापमान 
मौसम विभाग के फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बीते दिन यानी कि शुक्रवार को जयपुर में 19.0 डिग्री,जोधपुर में 19.0 डिग्री,कोटा में 17.3 डिग्री,चित्तौड़गढ़ में 16.9 डिग्री,सीकर में 17.5 डिग्री,बाड़मेर में 19.0 डिग्री,बीकानेर में 19.0 डिग्री,जैसलमेर में 19.9 डिग्री,श्री गंगानगर में 15.6 डिग्री, चूरू में 18.4 डिग्री और अजमेर में 18.4 डिग्री  सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

मुख्य जिलों का सर्वाधिक तापमान 
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को बाड़मेर में 32.1 डिग्री, जैसलमेर में 32.2 डिग्री,कोटा में 33.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 35.6 डिग्री, चूरू में 29.5 डिग्री,जयपुर में 27.4 डिग्री,बीकानेर में 29.6 डिग्री,अजमेर में 29.8 डिग्री, श्री गंगानगर में 24.7 डिग्री , जोधपुर में 31.0 डिग्री और सीकर में 28.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। 

गर्मी का अलर्ट ! मार्च में गर्मी से हाल बेहाल
मौसम विभाग ने बताया कि मार्च महीने में गर्मी तेज पड़ने वाली है। राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम से अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज होने वाली है। जिस कारण से भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है।

5379487