rajasthanone Logo
Phalodi Satta Market: राजस्थान का फलोदी सट्टा बाजार एक ऐसा मार्केट है जहां लोग छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीजों पर सट्टा लगाते है। हालहीं में बाजार ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अनुमान दिया है।

Phalodi Satta Market: राजस्थान का मशहूर फलोदी सट्टा बाजार पूरे भारत में जाना जाता है। यहां छोटी से छोटी और बड़े-बड़े सी बातों पर लोग अपना पैसा लगाते हैं। पूरे बाजार में लोग कहीं दो सांड़ की लड़ाई पर सट्टा लगाते हैं, तो कहीं देश में हो रहे चुनाव पर सट्टा लगाए जाते हैं। फिलहाल यह सट्टा बाजार दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर गरमाया हुआ है। इस बाजार का अनुमान है कि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 सीटों में से 36-38 सीटें मिल सकती है। वहीं, बीजेपी को 31-33 सीटों के आसपास मिल सकती है, जबकि कांग्रेस को एक सीट मिलने की संभावना है।

इतने बजे से लग जाता है सट्टा बाजार 

फलोदी सट्टा बाजार सुबह 11 बजे से शुरू हो जाता है और यहां देर रात तक लोग सट्टा लगाते हैं। पूरे मार्केट में कुल 20 से 22 मुख्य सट्टा कारोबारी और सैकड़ों दलाल है, जो अपने पैसे सट्टा में लगाते हैं। इस इलाके में लगभग हर घर में एक सट्टा कारोबार है, जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बूढ़े तक शामिल हैं। 

कई बार सही हुआ है फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान

कई सालों से चलते आ रहे इस बाजार ने कई मामलों में अपना अनुमान दिया है और कई बार यह अनुमान सही साबित हुआ है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर यहां एक थम सही अनुमान कैसे लगा लिया जाता है। इसके जवाब में वे कहते है कि यदि किसी चुनाव के नतीजे का अनुमान देना है, तो पहले सभी खबरें पढ़ी जाती है।

साथ ही मीडिया में चल रहे अनुमानों और मीडिया रिपोर्ट्स को अच्छे से पढ़ते हैं और लोगों से बात-चीत करके अनुमान दिए जाते हैं। चुनाव की जीत-हार को तय करने के लिए पार्टी की स्थिति पर ध्यान दिया जाता है और नेताओं द्वारा की जा रही रैलियों पर नजर रखी जाती है। इन सब पर विचार करने के बाद पार्टियों पर सट्टा लगाया जाता है।

ये भी पढ़ें:- Chambal Film Festival: ‘चंबल फिल्म फेस्टिवल’ का होने जा रहा है आगाज, 93 देशों की 1104 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग

5379487