rajasthanone Logo
Rajasthan Principal Counseling: नया शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ ही राजस्थान के चार हजार स्कूलों को प्रिंसिपल मिल जाएंगे। इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने मेरिट जारी करते हुए, रिक्त पदों पर काउंसलिंग करने के लिए शुक्रवार तक इस पर आपत्ति मांगी है। इसके बाद काउंसलिंग कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

Rajasthan Principal Counseling: राजस्थान में शिक्षा व्यवस्था और स्कूली स्टूडेंट को और बेहतर शिक्षा के क्षेत्र में मजबूती मिले, इसके लिए नया शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ ही राजस्थान के चार हजार स्कूलों को प्रिंसिपल मिल जाएंगे। इस प्रक्रिया के साथ ही पोस्टिंग के साथ भी बड़ी संख्या में प्रिंसिपल का तबादला हो सकता हैं। फिलहाल शिक्षा विभाग ने इन रिक्त पदों पर काउंसलिंग करने के लिए मेरिट जारी कर दी है। इसके साथ ही विभाग ने शुक्रवार तक इस पर आपत्ति मांगी है। इसके बाद काउंसलिंग कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

शिक्षा विभाग ने इतने पदों पर की पदोन्नति

बता दें कि शिक्षा विभाग ने साल 2012-13 से साल 2021-22 तक के रिक्त पदों पर शेष रही पदोन्नति कर दी है। विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में इन 10 सालों की रिव्यू डीपीसी की गई है। इसके साथ ही साल 2023-24 की मूल डीपीसी करते हुए चार हजार 55 प्रिंसिपल का चयन किया गया है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में पानी के लिए त्राहिमाम,इन 10 जिलों में जल संकट गहराया...264 बांध सूखे

ऑनलाइन काउंसलिंग कार्यक्रम किया जाएगा जारी 

 बता दें कि स्कूलों में पढ़ाई को प्रभावित होने से बचाने के लिए एकबारगी पूर्व में पदोन्नति के साथ ही प्रिंसिपल को उसी स्कूल में पदस्थापित कर दिया गया था, जहां ये पहले से काम कर रहे थे। लेकिन अब विभागीय नियमों के तहत ऑनलाइन काउंसलिंग की जाएगी।

कब तक जारी की जाएगी आपत्ति?

पूरी प्रक्रिया बेहतर तरीके से हो इसके लिए शिक्षा विभाग ने 28 मार्च तक मेरिट पर आपत्ति मांगी है। मेरिट पर आपत्ति देने के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग कार्यक्रम जारी किया जाएगा। इस आपत्ति को देने की बाद सभी चार हजार 55 प्रिंसिपल को अपनी इच्छानुसार स्कूल में जाने का अवसर दिया जाएगा। 

दिव्यांग और महिला कैंडिडेट्स को दी जाएगी प्राथमिकता

शिक्षा विभाग की प्रक्रिया के अनुसार हर प्रिंसिपल को अपने निर्धारित विकल्प देने होंगे। इन तामम प्रक्रिया के पूरा होने के बाद हर बार की तरह दिव्यांग और महिला कैंडिडेट्स को प्राथमिकता दी जाएगी। लिहाजा उन्हें शहर या शहर के आस-पास पोस्टिंग मिलेगी। 

5379487