Ticketless travel in Rajasthan bus: राजस्थान परिवहन ने बिना टिकट यात्रा करने वालों के लिए नए आदेश जारी कर दिए है। जिसके तहत अगर कोई यात्री बिना टिकट के यात्रा करते पकड़ा गया तो उससे टिकट की कीमत का 10 गुना तक का किराया वसूला जाएगा। चितौड़गढ़ रोडवेज प्रबंधन ने रोडवेज मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिसकी तैयारी अब लगभग पूरी हो चुकी है।
परिचालक के साथ फ्री में सफर करने वाले के खिलाफ भी होगी करवाई
मुख्यालय से मिले निर्देश के अनुसार, अब बिना टिकट वालों के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि अक्सर देखा गया है कि जो यात्री ज्यादा दूर तक यात्रा नहीं करते हैं, वो टिकट नहीं लेते हैं। ऐसे कई लोगों पर कार्रवाई भी हुई है। इसी को देखते हुए रोडवेट अलर्ट हो गया है। यदि कोई यात्री बिना टिकट के उड़नदस्ते की टीम के हाथों चढ़ जाता है तो, अब उसे नियम के अनुसार टिकट की कीमत का 10 गुना किराया भरना पड़ेगा। साथ ही परिचालक के जुड़े होने पर उसे भी निलंबित किया जा सकता है।
रोडवेज के अधिकारियों ने कहा कि इस व्यवस्था से निगम का राजस्व भी बढ़ेगा। इन नियमों के बाद विभाग की उड़नदस्ते की टीम अब हाइलर्ट मोड में आ गई है। टीम अब बसों के रूट पर बसों की जांच करने के लिए जांच अभियान भी चलाएगी। यात्रियों को भी बस का टिकट अवश्य लेने के लिए कहा गया है।
रोडवेज का कहना- अब सावधान हो जाओ
अधिकारियों का कहना है कि उड़नदस्ते की टीम अब किसी भी बस में बिना टिकट के किसी यात्री को पकड़ लेती है तो कार्रवाई की जाएगी। इससे बचने के लिए सभी यात्रियों को अब टिकट लेकर ही सफर करना होगा। परिचालक को भी सभी यात्रियों को टिकट के लिए पूछना ही होगा। साथ ही समय-समय पर यात्रियों को टिकट लेने के लिए सचेत भी करना होगा। इस प्रकार के निर्देश निगम की ओर से पहली बार दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष में किस जाति का दबदबा: गैर ब्राह्मण अध्यक्ष बने मदन राठौड़, देखें 44 साल का पूरा इतिहास