rajasthanone Logo
Consumer Week Celebrated: राजस्थान के झुंझुनू जिले में 15 मार्च से विश्व उपभोक्ता दिवस एवं उपभोक्ता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस उपभोक्ता सप्ताह के अवसर पर कई जागरूकता कार्यक्रम और ईनामी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

Consumer Week Celebrated: एक जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनना भारत की प्रत्येक लोगों का महत्वपूर्ण अधिकार है। वर्तमान समय में जहां किसी प्रोडक्ट की एडवर्टाइजमेंट और उसके बड़े-बड़े होर्डिंग्स से आकर्षित होकर, उस प्रोडक्ट के बारे में बेहतर जानकारी के हम उसे खरीद लेते हैं। इसके अलावा टेक्नोलॉजी का वर्तमान समय में जितना सदुपयोग हो रहा है, उसके लगभग बराबर में कई धोखाधड़ी के मामले भी आए दिन सामने आते हैं। इन धोखाधड़ी से बचाव का एकमात्र उपाय है कि हम एक जागरूक नागरिक बनें। लिहाजा एक जागरूक नागरिक होने के नाते हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि हम इस तरीके के धोखाधड़ी से अवगत हों और बचें।

कब मनाया जा रहा है विश्व उपभोक्ता दिवस?

बता दें कि राजस्थान के झुंझुनू जिले में 15 मार्च से विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया जा रहा है। जिसकी थीम 'टिकाऊ जीवनशैली की ओर एक बदलाव' है। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनूं द्वारा 15 मार्च से विश्व उपभोक्ता दिवस एवं उपभोक्ता सप्ताह मनाया जाएगा। इस अवसर पर कई जागरूकता कार्यक्रम और अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

ये भी पढ़ें: किसानों के लिए ऊर्जा मंत्री ने तैयार किया प्लान, अब गांवों में नहीं होगी बिजली कटौती...जानें कैसे होगा लाभ

अलग-अलग तारीखों पर खास कार्यक्रम होंगे आयोजित

लगातार 7 दिन तक चलने वाला इस कार्यक्रम के दौरान कई प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिन पर इनाम भी दिया जाएगा। अलग-अलग तारीखों पर होने वाली खास कार्यक्रम, जिसमें 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता दिवस पर रंगोली कार्यक्रम आयोजित होगा, इसके अलावा 16 मार्च को ऑनलाइन स्लोगन लिखो इनाम पाओ प्रतियोगिता कराई जाएगी, 18 मार्च को महिलाओं के लिए जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन होगा। इन तमाम आयोजनों के साथ ही उपभोक्ता दिवस 21 मार्च को समापन समारोह के साथ समाप्त किया जाएगा।

क्या है उपभोक्ता दिवस मनाने के पीछे उद्देश्य?

इस उपभोक्ता दिवस को मनाने के पीछे का एकमात्र उद्देश्य यही है कि लोगों को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक कराया जाए। इस दिवस के मनाने में प्रतियोगिताओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को खरीदारी करते समय बिल लेने, एमआरपी पर मोल भाव करने, एक्सपायरी डेट से बचने, धोखाधड़ी के मामलों में उपभोक्ता आयोग में शिकायत दर्ज करने की जिम्मेदारी के प्रति अवगत कराया जाएगा। साथ ही इससे जुड़ी प्रतियोगिताओं के पीछे का उद्देश्य भी यही है कि लोगों में उपभोक्ता जागरूकता उत्पन्न हो।

5379487