Sriganganagar Rose Cultivation: गुलाब का फूल सबसे सुंदर और सुगंधित फूल माना जाता है। यही कारण है कि त्यौहारों के दिनों में इसकी माँग बढ़ जाती है। किसान गुलाब की खेती करके लाखों कमा रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं राजस्थान का एक ऐसा जिला है जिसे गुलाब की खुशबू और खेती के कारण देशभर में जाना जाता है। यहां के गुलाब की सुगंध अनोखी होती है।
गुलाब के लिए जाना जाता है राजस्थान के ये जिला
भारत - पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान के श्रीगंगानगर जिला गुलाब के खेती के लिए जाना जाता है। इसके अलावा यह किन्नू की मिठास के कारण प्रसिध्द है। यहां के लाखों किसान गुलाब की खेती करते हैं और यहां की देशी बाज़ार के अलावा विदेशों में इसका निर्यात करते हैं। श्रीगंगानगर में इसी गुलाब का प्रति माह लाखों का व्यापार होता है।
श्रीगंगानगर के गुलाब की ख़ासियत
यहां के गुलाब को लोकल भाषा में गंगानगरी गुलाब कहते हैं। इसका पौधा लगाने के कुछ ही समय में सुगंध आना शुरू हो जाती है। लगभग आठ महीने के बाद फूलों का उत्पादन और फूलों की गुणवत्ता दोनों में कमी आ जाती है। फिर किसान पुराने पौधों को हटाकर नए पौधे लगाते हैं। यहां के गुलाब की गुणवत्ता बांकी किस्मों से बेहतर होती है। यहां के गुलाबों का रंग भी बेहतर होती है।
त्यौहारों में होता है सबसे ज्यादा मुनाफा
यहां के फूलों की डिमांड त्यौहारों के समय बढ़ जाती है, जिससे किसानों को मुनाफा भी अधिक होता है। इन दिनों गुलाब की क़ीमत भी बढ़ जाती है। जानकारी के मुताबिक़ त्यौहारी सीजन में 10 गुना तक मुनाफा होता है। वहीं, शादी - विवाह के दिनों में दैनिक बिक्री गुलाब की बढ़ जाती है। इसके अलावा वेलेंटाइन डे के कारण फरवरी माह में गुलाब की कीमत 2 गुना बढ़ जाती है। यहां पीले, नारंगी, गहरे लाल, लाल आदि रंगों में भी गुलाब आते हैं।