rajasthanone Logo
Yamuna Water Agreement: शेखावटी के तीन जिलों तक यमुना का पानी पहुंचाने के लिए दिल्ली में बुधवार को अपर यमुना रिवर बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। इसके लिए आगामी दो माह के अंदर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी।

Yamuna Water Agreement: राजस्थान में यमुना का पानी मिलने की कवायद तेज हो गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि शेखावटी के तीन जिलों तक जल्द यमुना का पानी सप्लाई किया जाएगा। इसके लिए आगामी दो माह के अंदर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी। साथ ही भरतपुर जिले में आवंटित पानी को लाने के लिए भी कमेटी का गठन किया जाएगा। 
 
दिल्ली में आयोजित हुई बैठक 

बता दें कि दिल्ली में बुधवार को अपर यमुना रिवर बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। इस मीटिंग में राजस्थान से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के सभी जल संसाधन विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही राज्य के जल संसाधन विभाग की ओर से अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय त्यागी ने बैठक में हिस्सा लिया। 

ये भी पढ़ें:- मानसून से पहले राजस्थान में मौसमी बीमारियों को लेकर अलर्ट! अधिकारियों को भजनलाल सरकार ने जारी किए खास निर्देश
 
अगले हफ्ते दोनों राज्यों के अधिकारी करेंगे बैठक 

जानकारी के मुताबिक राज्य के सीकर, चूरू और झुंझुनूं जिलों में हरियाणा के ताजेवाला हैड से 3 विभिन्न पाइपलाइन के माध्यम से पानी से लाया जाएगा। इस संबंध में अगले हफ्ते दोनों राज्यों के अधिकारी चंडीगढ़ या फिर जयपुर में बैठक करेगें। 

भरतपुर में पानी लाने के लिए कमेटी का गठन 

फिलहाल यमुना से ओखला व आगरा हैड से भरतपुर जिले तक पानी आता है। पानी की आवक तय आवंटन से 68 प्रतिशत ही हो पा रही है। इसे बढ़ाने और भरतपुर जिले में आवंटित पानी को लाने के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। जिससे यह पता लगाया जाएगा कि कितना पानी यमुना से छोड़ा जा रहा है और कितना जिले में आ रहा है। 
 
मुख्यमंत्री ने दिया था बयान 

गौरतलब है कि पिछले दिनों हरियाणा के सीएम ने कहा था कि राजस्थान व हरियाणा का रिश्ता भौगोलिक सीमाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि दोनों प्रदेशों के बीच में रोटी और बेटी जैसा नाता है। राजस्थान दिवस के मौके पर मौजूद सीएम ने राजस्थान के लोगों को हरियाणा आने का निमंत्रण देते हुए सामाजिक एकता और शिक्षा को बढ़ावा देने का भी संदेश दिया था।

5379487