Hanuman Jayanti 2025: 12 अप्रैल को पूरे देश में बड़े धूमधाम से हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा, देश के प्रमुख मंदिरों में भगवान हनुमान को विभिन्न प्रकार के भोग भी चढ़ाए जाएगें। इसी कड़ी में राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर मे भी हनुमान जयंती के अवसर पर भव्य आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर मंदिर समिति द्वारा तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही है।
चढ़ाया जाएगा 2500 किलोग्राम का भोग
खास बात यह है कि इस बार बजरंगबली को 2500 किलोग्राम का केसरयुक्त गुलाब जामुन का भोग चढ़ाया जाएगा। पूरे देश में यह सबसे बड़ा महाभोग माना जा रहा है, इसके साथ ही हनुमान जयंती के मौके पर भगवान को सोने का चोला भी चढ़ाया जाएगा।
20 हलवाइयों की जुटी टीम
भीलवाड़ा शहर के मुख्य डाकघर के पास स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में महाभोग के लिए सोनियों की धर्मशाला में कुल 20 हलवाइयों की टीम काम कर रही है, जिसमें महाप्रसाद गुलाब जामुन बनाने के लिए 17 बोरी चीनी और 40 क्विंटल मावा इस्तेमाल किया जा रहा है। इस महाभोग को आज रात तक तैयार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Khatu Shyam: 13 अप्रैल को खाटू श्याम सेवादार समिति का पहला वार्षिक उत्सव, देशभर से आएंगे मुख्य कलाकार
भगवान की मूर्ति को चढ़ाया जाएगा सोने का चोला
श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरी ने जानकारी दी कि इस बार हनुमान जयंती शनिवार को पड़ रही है, जो इसे और भी खास बनाती है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मंदिर समिति की ओर से सभी तैयारियां की जा रही है। साथ ही श्रद्धालुओं को भी विभिन्न कार्य सौंपे गए है, इस साल महाभोग के साथ-साथ भगवान की मूर्ति पर सोने का चोला भी चढ़ाया जाएगा।
फूलों से सजेगा मंदिर
मंदिर को मनमोहक फूलों से सजाया जाएगा। दोपहर लगभग 12 बजे महाआरती की जाएगी, उसके बाद हनुमान महाराज को 2500 किलो केसरयुक्त गुलाब जामुन का भोग लगाया जाएगा। साथ ही भगवान के जन्मोत्सव 11 किलो का केक काटकर मनाया जाएगा। आरती और भोग के बाद सभी भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा।