rajasthanone Logo
Kailadevi Lakkhi Fair: राजस्थान रोडवेज की ओर से कैलादेवी मंदिर के चैत्र लक्खी मेले के लिए 350 बसों का संचालन किया जाएगा। यह मेला 27 मार्च से शुरू होने जा रहा है।

Kailadevi Lakkhi Fair: उत्तर भारत का प्रमुख आस्था केंद्र कैलादेवी मंदिर में 27 मार्च से चैत्र लक्खी मेले का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए राजस्थान रोडवेज की ओर से 350 बसों का संचालन किया जाएगा। इस मेले को लेकर रोडवेज प्रशासन द्वारा आगरा और हिण्डौनसिटी रेलवे स्टेशन समेत चार जिलों में 9 स्थानों पर अस्थाई मेला बस स्टैण्ड स्थापित किए जाएंगें। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दू गई है। 
 
कब से शुरू होगा बसों का संचालन?
जानकारी के लिए बता दें कि कैला देवी मेले में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए राजस्थान परिवहन निगम के जयपुर मुख्यालय द्वारा प्रदेश की 45 डिपो की 350 बसों का संचालन किया जाना है। मेले के लिए कई सर्वाधिक यात्री आवक वाले शहरों में स्पेशल मेला बस स्टैण्ड लगाएं जाएंगे। वहीं इन बसों का संचालन 24 मार्च से 15 अप्रैल तक किया जाएगा।  
 
हिण्डौन की 25 और लोहागढ़ की 23 बसें चलेंगी
राज्य की रोडवेज डिपो से 350 बसें मंगवाई जा रही है, जिसमें सबसे ज्यादा 25 बसें हिण्डौन डिपो की है। यह बस संख्या का 40 प्रतिशत है। साथ ही भरतपुर की लोहगढ़ से 23, अलवर और मत्स्यनगर डिपो से 15-15, जयपुर से 20, भरतपुर से 14,  सीकर से 14 और नागौर, चित्तौड़गढ़ और कोटा डिपो से 12-12 बसें शामिल की जाएंगी। 

ये भी पढें:- Chittorgarh Nibonda Project: राजस्थान के किसानों की हुई बल्ले बल्ले, सरकार की इस परियोजना से खत्म होगी सिंचाई की समस्या
  
बस किराए में मिलेगी कितनी छूट
राज्य सरकार की ओर से यात्रियों को कैलादेवी की मेला स्पेशल बसों के किराए में रियायत दी जाएगी। पिछले साल कैला मां के दर्शनार्थियों को को किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी गई थी। हिण्डौन आगार मुख्य प्रबंधक ने कहा कि इस साल बस किराए में कितनी छूट मिलेगी इस संबंध में जल्द प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किया जाएगा। 
 
आगरा से चलाई जाएंगी 122 बसें

कैला मां के मंदिर में दर्शन करने के लिए यूपी में खास  कर आगरा से ज्यादातर दर्शनार्थियों व पदयात्री आते है। ऐसे में राजस्थान रोडवेज ने आगरा में मेला बस स्टैण्ड पर सर्वाधिक 122 बसें चलाने का फैसला लिया है। यात्रियों के भार के मुताबिक हर 5 से 10 मिनट में पूरे दिन बसों का संचालन किया जाएगा।

5379487