rajasthanone Logo
Jaipur News: जयपुर में देश का पहला अनूठा मोक्षधाम बनाया जाएगा, जिसका निर्माण शुरू हो गया है। इस भव्य मोक्षधाम में प्रवेश करते ही आपको सबसे पहले भगवान शंकर ही मूर्ति दिखेगी, जो कि बेहद सुंदर बनाई जा रही है।

Jaipur News: राजस्थान अपनी अनोखी और ऐतिहासिक इमारतों के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही राजस्थान की अन्य सार्वजनिक स्थान भी प्रसिध्द हैं। यहां लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए एक से बढ़कर एक सार्वजनिक स्थान बनाए जाते हैं। ऐसे ही एक अनोखे और भव्य सार्वजनिक स्थान के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो जल्द ही बनकर तैयार होगा।

देश का अनोखा मोक्षधाम
जयपुर में देश का पहला अनूठा मोक्षधाम बनाया जाएगा, जिसका निर्माण शुरू हो गया है। यह परियोजना 75 करोड़ रुपये की लागत से 20 हजार वर्गगज में फैले बी2 बाईपास टोंक रोड स्थित श्मशान घाट में विकसित की जा रही है। यह भव्य मोक्षधाम सर्व समाज के लिए निशुल्क होगा। इस भव्य मोक्षधाम में 16 से ज्यादा शवदाह स्थल होंगे। यहां सभी के लिए गो-काष्ठ निशुल्क होगा।

मोक्षधाम की विशेषताएं 

  1. काशी द्वार: मोक्षधाम का मुख्य द्वार 120 फीट ऊंचा और 15 फीट चौड़ा होगा।
  2. शवदाह स्थल: यहां 16 से अधिक शवदाह स्थल होंगे, जहां लोगों के लिए अंतिम संस्कार की सुविधा उपलब्ध होगी।
  3. गो-काष्ठ: निशुल्क गो-काष्ठ की सुविधा उपलब्ध होगी।
  4. निशुल्क शव वाहन: हेरिटेज लुक वाला निशुल्क शव वाहन की सेवा उपलब्ध होगी।
  5. आध्यात्मिक पर्यटन स्थल: मोक्षधाम को आध्यात्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां लोग पूजा-अर्चना और स्नान भी कर सकेंगे।

प्रवेश करते ही होंगे काशी के महादेव के दर्शन
आपको बता दें जयपुर में इस मोक्षधाम को एक भव्य धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में तैयार किया जा रहा है। इस भव्य मोक्षधाम में प्रवेश करते ही आपको सबसे पहले भगवान शंकर ही मूर्ति दिखेगी, जो कि बेहद सुंदर बनाई जा रही है। इस मोक्षधाम में मानव जीवन के सभी 16 संस्कारों की पत्थर की मूर्ति बनाई जाएगी, जिसे देखकर आप हिंदू धर्म के सभी 16 संस्कारों को जान पाएंगे।

और पढ़ें...Bhilwara Unique Tradition: ढोल नगाड़ों के साथ निकाली जाती है जीवित व्यक्ति की अर्थी, जानिए क्या है भीलवाड़ा की इस अनूठी परंपरा का सच


दूसरे संसार में प्रवेश का दिलाएगा एहसास
यहां लगने वाली सभी मूर्तियां संगमरमर की बनेंगी। मोक्षधाम का प्रवेश द्वार में ही जयपुर वास्तुकला के मेहराब, स्तंभ, नक्काशीदार पट्टियां और छतरियां तैयार की जा रही हैं। इस मोक्षधाम में प्रवेश करते हुए एक अलग संसार में प्रवेश का ऐहसास होगा।

5379487