Sanvliyaji Temple Rajasthan: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित सांवलियाजी मंदिर में भक्तों की आस्था का केंद्र देखने को मिलता है। यहां भक्त अपने आस्था के चलते करोड़ों का दान करते हैं। हाल ही में एक श्रध्दालु ने चांदी का बैट बॉल अर्पित किया अब सांवलिया सेठ में ही एक और श्रद्धालु ने एक ट्रैक्टर भेंट किया है। जिसकी क़ीमत साढ़े सात लाख बताई गई है।
ट्रैक्टर क्यों किया दान?
दरअसल, सांवलिया सेठ मंदिर में एक श्रध्दालु ने पिछले वर्ष 2024 में अच्छे व्यवसाय के लिए कामना की थी। बीते वर्ष में व्यवसाय अच्छा हुआ तो श्रद्धालु अपने परिवार के साथ सांवलिया सेठ मंदिर पहुंचा और नया ट्रैक्टर भेंट कर चाबी सौंपी। इस दौरान मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालु परिवार का स्वागत किया।
मंदिर प्रशासन ने किया स्वागत
चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित श्री सांवलिया ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक गोविंद विजयवर्गीय मंगलवार को पत्नी ललितादेवी व परिवार के साथ सांवलियाजी मंदिर पहुंचे। एक श्रद्धालु परिवार के द्वारा ठाकुरजी को महिन्द्रा कम्पनी का 275 टीयूपीपी जो टैक्टर जो करीब 07 लाख 50 हजार रुपये का भेंट किया गया। मंदिर बोर्ड सदस्य संजय मण्डोवरा तथा मंदिर मंडल अधिकारियों ने श्रद्धालु परिवार का उपरना पहना कर तथा भगवान श्री सांवलिया सेठ का प्रसाद व छवि भेंट कर स्वागत किया।
एक श्रध्दालु ने दान किया चांदी का बैट - बॉल
प्रतापगढ़ जिला के नरेंद्र गंधर्व ने ड्रीम इलेवन कॉन्टेस्ट में 1 करोड़ 40 लाख रुपए जीतने के बाद सांवलिया सेठ मंदिर पहुंचा और वहां उसने चांदी का एक बैट - बॉल और स्टंप चढ़ा दिया। नरेंद्र ने बताया कि 9 मई 2024 को हुए पंजाब और बंगलौर मैच पर उसने टीम बनाई थी। जिसमें एक कॉन्टेस्ट में तो प्रथम विजेता रहा और 40 लाख रुपये जीते। वहीं दूसरे में यह द्वितीय आया और पुरस्कार स्वरूप एक करोड़ रुपये जीते थे।