Akshaya Tritiya Upay: हिंदू धर्म में वैशाख का महीना बहुत ही शुभ और महत्वपूर्ण माना गया है, क्योंकि इस महीने में कई शुभ त्योहार भी आते हैं। बता दें कि वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है।
ज्योतिषियों के अनुसार, इस साल यानी साल 2025 में अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को है। ज्योतिषियों का मानना है कि अक्षय तृतीया पर कई शुभ संयोग बनने वाला है, जिसके वजह से इसका महत्व और भी बढ़ गया है। अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा भी विधि-विधान से की जाती है।
मान्यता है कि कुछ ऐसे उपाय होते हैं, जिसे अक्षय तृतीया के दिन करने पर मां लक्ष्मी अधिक प्रसन्न होती है। साथ ही साथ अपनी कृपा भी बनाए रखती हैं। तो आज इस खबर में जानेंगे कि आखिर अक्षय तृतीया के दिन कौन-कौन से शुभ संयोग बन रहा है और मां लक्ष्मी को किस तरह से प्रसन्न कर सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
अक्षय तृतीया पर बनेगा तीन शुभ संयोग
वैदिक पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग व शोभन योग का शुभ संयोग बनने वाला है। जिसके वजह से इसका महत्व और अधिक बढ़ गया है। ज्योतिष शास्त्र में ये तीनों योग अत्यंत शुभ और लाभप्रद माना गया है। यदि इन तीनों शुभ योगों में मां लक्ष्मी की पूजा विधि-विधान से करते हैं तो मां लक्ष्मी बेहद ही प्रसन्न हो सकती है। साथ ही अपनी कृपा भी बनाकर रखेंगी।
यह भी पढ़ें- Rajyog: इन 4 राशियों पर राजयोग की कृपा, जीवन में धन और शोहरत की भरमार
अक्षय तृतीया पर करें ये खास उपाय
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन दान का विशेष महत्व बताया गया है। बता दें कि इस दिन गुड़, चावल, जल वस्त्र और अन्न का दान करना बहुत ही शुभ माना गया है। मान्यता है इन चीजों का दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। साथ ही साथ माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है। जीवन में सुख-शांति और उन्नति आती है।
यह भी पढ़ें- सोना चांदी नहीं यहां चढ़ाया जाता है देवी को हथकड़ी, जहां अपराधी भी करने आते हैं माता का दर्शन करने
सोना चांदी भी करें दान
ज्योतिषियों के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी खरीदना बहुत ही शुभ माना गया है। मान्यता है कि जो जातक इस दिन स्वर्ण खरीदने से सोने का कभी क्षय नहीं होता है, बल्कि इसमें वृद्धि ही होती है। यदि आप इस दिन सोना-चांदी खरीदने के साथ ही साथ सोना-चांदी का दान करते हैं तो इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न हो सकती हैं। इसके साथ ही घर में हमेशा सुख-शांति और उन्नति भी बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें- Amarnath Yatra 2025: कब से शुरू होगी अमरनाथ की यात्रा, जानें कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
यह भी पढ़ें- Maa Gauri Temple: राजस्थान का रहस्यमई जलकुंड, जिसे देख विज्ञान भी हैरान, जितना निकालो...उतना ही भरता है पानी