Amarnath Yatra Kab Se Suru hogi: पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा गुरुवार 3 जुलाई से शुरू होने जा रही है। भगवान शिव के पवित्र बर्फ के शिवलिंग रूप के दर्शन करने के इच्छुक भक्तों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अमरनाथ यात्रा हर साल सावन के महीने में शुरू होती है और सावन पूर्णिमा तिथि को यात्रा समाप्त होती है।

हिंदू धर्म में अमरनाथ यात्रा का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस यात्रा को करने से व्यक्ति के सभी दुख दूर हो जाते हैं और व्यक्ति जन्म-मृत्यु के बंधन से मुक्त हो जाता है। जो भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन करना चाहते हैं, वे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी अमरनाथ यात्रा पर जाना चाहते हैं तो ऑफलाइन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। तो आइए इस खबर में अमरनाथ यात्रा से संबंधित सारी जानकारियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
अमरनाथ यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं
साल 2025 में बाबा अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने जा रही है और यह यात्रा सावन पूर्णिमा यानी 9 अगस्त को समाप्त होगी। बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरू हो चुका है।

बता दें कि इस रजिस्ट्रेशन में मात्र फीस 220 रुपये प्रति व्यक्ति लिया जा रहा है। यदि आप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आप श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड से कर सकते हैं, क्योंकि श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड पूरे भारत में 533 से ज्यादा बैंक शाखाएं तय की हैं, आप इन बैंक शाखाओं में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक की 309, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की 99, जम्मू-कश्मीर बैंक की 91 और यस बैंक की 34 शाखाएं हैं। इन शाखाओं में आपको केवाईसी और स्वास्थ्य प्रमाण पत्र देना होगा। इसके साथ ही महाजन हॉल, पंचायत भवन और वैष्णवी धाम जैसी जगहों पर टोकन स्लिप बांटी जाती हैं। इसके बाद अगले दिन मेडिकल जांच के लिए सरस्वती धाम जाएं, फिर आप एक निश्चित जगह से यात्रा के लिए आरएफआईडी कार्ड लें।
अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं

यदि आप अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो आपको कुछ प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ेगा। यह प्रक्रिया बेहद आसान होगी। अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन के लिए श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट 'https://jksasb.nic.in/' पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ऑनलाइन सेवाओं पर क्लिक करना पड़ेगा। जैसे ही आप क्लिक करेंगे, उसके बाद यात्रा परमिट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।

जैसे ही यात्रा परमिट पर क्लिक करेंगे, यात्रा से संबंधित दिशा-निर्देश सामने आ जाएंगे। वेबसाइट पर दिए गए यात्रा से संबंधित दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। इसके बाद I Agree पर क्लिक करें। बता दें कि जैसे ही आप I Agree पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जहां आप यात्रा मार्ग, यात्रा की तारीख, अपना नाम, मोबाइल नंबर, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, इमरजेंसी नंबर, ईमेल, पासपोर्ट साइज फोटो आदि कई चीजें अपलोड करें।

इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को बताकर मोबाइल वेरीफाई कराएं, 220 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें। रजिस्ट्रेशन पेमेंट हो जाने के बाद पोर्टल से यात्रा रजिस्ट्रेशन परमिट डाउनलोड कर अपने पास रख लें।