Mount Abu Kund: गर्मी के दिन की शुरूआत हो गई है। राजस्थान में इसका असर अधिक देखने को मिलता है। यहां के रेतले क्षेत्र में पानी की कमी होना आम बात है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं राजस्थान के एक ऐसे कुंड के बारे में जहां भगवान राम ने स्नान किया था। यहां जो भी लोग स्नान करते हैं वो विभिन्न प्रकार की बीमारियों से मुक्त हो जाते हैं। इस कुंड में स्नान करने मात्र से मानसिक शांति मिलती है। यह कुंड अतिप्राचीन बताया जाता है। यहां एक मंदिर भी है। इस मंदिर की ख़ास बात ये है कि मंदिर में भगवान श्रीराम बाल स्वरूप में अकेले विराजमान हैं।
कहां स्थित है ये कुंड?
यह रामकुंड राजस्थान के सिरोही जिले के हिल स्टेशन माउंट आबू में नक्की लेक के समीप स्थित है। यहां के मंदिर को श्रीसर्वेश्वर रघुनाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है। इस कुंड तक पहुंचने के लिए क़रीब एक किलोमीटर जंगल के रास्ते जाना होता था।
क्या है रामकुंड की मान्यता?
इस रामकुंड की ख़ासियत यह है कि ये गुफा के अंदर बने इस कुंड में भगवान श्रीराम ने गोमुख वशिष्ठ आश्रम में शिक्षा प्राप्त करने के बाद यहां पर स्नान किया था। लोगों के लिए यह पानी एक प्रकार का प्रसाद है। कहा जाता है कि श्रद्धालु इस कुंड के पानी में स्नान करते हैं तो उन्हें कई प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा इससे मानसिक शांति मिलती है।
क्या है मंदिर की खासियत?
माउंट आबू के श्रीसर्वेश्वर रघुनाथ मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर भगवान श्रीराम भाई लक्ष्मण एवं माता सीता के बिना अकेले विराजमान हैं। यहां विराजे प्रभु श्रीराम की मूर्ति साढ़े तीन फीट है एवं मूर्ति का मुख पूर्व दिशा की ओर है। रघुनाथ मंदिर की विशेषता यह है कि यहां माता सीता और छोटे भाई लक्ष्मण के बिना प्रभु बाल स्वरूप रूप में अकेले विराजित हैं और यह राजस्थान का पहला ऐसा मंदिर है। मान्यता है कि श्रीराम की मूर्ति 5500 साल पुरानी स्वयंभू है और 700 साल पहले जगद्गुरु रामानंदाचार्य ने इसे मंदिर में स्थापित किया था।