rajasthanone Logo
Vastu Tips For Money: आपको भी सड़कों पर पैसे गिरे कभी ना कभी जरूर मिले होंगे। आप उस समय असमंजस में पड़ जाते होंगे, इसे उठाना चाहिए या फिर नहीं। चलिए बताते हैं वास्तु का नियम इसको लेकर क्या कहता है।

Vastu Tips For Money: आपके साथ भी कई बार ऐसा हुआ होगा कि जब आप कहीं जा रहे हो, या ऑफिस जा रहे हों या फिर सड़क पर पैदल ही चल रहे हो, तो कई बार आपको सड़क पर कोई सिक्का या नोट पड़ा मिल जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपको कहीं कोई नोट या सिक्का पड़ा मिले, तो उस पैसे का क्या करना चाहिए। जब ​​लोगों को गिरे हुए पैसे मिलते हैं तो अक्सर उनके मन में यह उलझन होती है कि इन पैसों का क्या किया जाए?

जहां कुछ लोग इन्हें उठाकर अपनी जेब में रख लेते हैं तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो इन्हें किसी जरूरतमंद को दे देते हैं या फिर किसी मंदिर में दान कर देते हैं। लेकिन क्या सड़क पर गिरे हुए पैसे उठाने चाहिए? सड़क पर गिरे हुए पैसे मिलना शुभ संकेत है या अशुभ?

सड़क पर गिरे हुए पैसा मिलना शुभ है या अशुभ 

आपको बता दें किअगर आपको सड़क पर गिरे हुए पैसे मिलें तो इसका मतलब है कि आप भाग्यशाली हैं। सड़क पर गिरे हुए पैसे, खासकर सिक्के मिलना, आध्यात्म से जुड़ा हुआ है। वास्तु शास्त्र के अनुसार सड़क पर गिरा हुआ सिक्का मिलने का मतलब है कि आपके पूर्वजों का आशीर्वाद आपके साथ है। ऐसे में आप जो भी काम पूरी मेहनत से करेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी और आपकी तरक्की होगी। सड़क पर गिरे पैसे मिलने पर लोग भाग्यशाली माने जाते हैं। चीन में पैसे या सिक्कों को सिर्फ लेन-देन के तौर पर ही नहीं देखा जाता बल्कि इसे सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है।

सड़क पर गिरे पैसों को उठाकर क्या करना चाहिए

भारत में धन को देवी लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है, इसलिए सड़क पर अचानक गिरे पैसे मिल जाना अच्छा माना जाता है। इस पैसे को संभालकर रखें, और खर्च न करें। इसके साथ ही कई बार सड़क पर गिरे सिक्के मिलने का संबंध किसी नई शुरुआत से भी हो सकता है। अगर आप कोई नई योजना, नया व्यापार या नई नौकरी की तलाश में हैं, तो गिरा हुआ सिक्का मिलना इस बात का संकेत है कि आपको अभी से उस दिशा में काम करना चाहिए, क्योंकि सही समय आ गया है।

यह सफलता और तरक्की का भी संकेत हो सकता है। अगर आपको किसी जरूरी काम से कहीं जाते समय सड़क पर पैसे पड़े मिले, तो यह इस बात का संकेत है कि आपको अपने काम में सफलता जरूर मिलेगी।

कहां रखना चाहिए गिरे हुए पैसे

वहीं अगर काम से घर लौटते समय आपको सड़क पर पैसे पड़े मिलें, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपको आर्थिक लाभ होने वाला है। आप चाहें तो सड़क पर पड़े इन पैसों को मंदिर में दान करने की बजाय अपने पास अपने पर्स में या घर में कहीं भी रख सकते हैं, लेकिन इन पैसों को कभी भी खर्च नहीं करना चाहिए। एक अन्य मान्यता के अनुसार सड़क पर पड़े हुए पैसे मिलने का मतलब है कि माता लक्ष्मी आपसे प्रसन्न हैं और आपको अचानक से धन लाभ हो सकता है और अगर आप किसी अचल संपत्ति में निवेश कर रहे हैं तो उसमें आपको लाभ जरूर मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- Achaleshwar Mahadev: महादेव के एक अंगूठे पर टिका है राजस्थान का माउंट आबू, जानें क्या है इसका रहस्य

5379487