rajasthanone Logo
Baba Ramdev Fair Jaisalmer: राजस्थान के बाबा रामदेव मंदिर में आज से माघ मेले की शुरुआत होने जा रही है। मेले के पहले दिन बाबा की सुबह मंगला आरती की गई। इस दौरान लाखों की संख्या में भक्त मंदिर में परिसर में मौजूद रहें।

Baba Ramdev Fair Jaisalmer: राजस्थान के प्राचीन मंदिरों में से एक लोक देवता बाबा रामदेव मंदिर में आज से यानि 31 जनवरी से माघ मेले की शुरूआत होने जा रही है। इसका आगाज अलसुबह मंगला आरती के साथ हुआ। माघ सुदी द्वितीया के मौके पर सभी विधि विधान से मेले का शुभांरभ किया गया है।

इस दौरान अलसुबह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा रामदेव की समाधि पर जल अर्पण किया गया, साथ ही दुध और पंचामृत से भगवान का अभिषेक हुआ। इसके बाद भागवान की मंगला आरती का आयोजन हुआ और सुबह 8 बजे बाबा रामदेव की समाधि पर स्वर्ण मुकुट रखा गया। 

इन 5 राज्यों से आएंगे श्रद्धालु

हर वर्ष माघ माह की द्वितीया से पूर्णिमा तक लगने वाला यह मेला बाबा रामदेव का दूसरा सबसे बड़ा मेला है। इसमें भारी संख्या में लोग भगवान के दर्शन करने आते है। मेले में ना केवल राजस्थान के अलग-अलग शहरों से भक्त आते हैं, बल्कि गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से भारी तादात में लोग पहुंचते हैं। 

बाबा रामदेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर 

मेले के पहले दिन की मंगला आरती के दौरान पूरा मंदिर बाबा रामदेव के जयकारों से गूंज उठा। उमड़ता भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी के द्वारा भक्तों को लाइन में खड़ा कर दर्शन करावाए जा रहे हैं। बाबा के ध्वजाए लेकर भक्त जयकारे के साथ आगे बढ़ रहे हैं। साथ ही प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 

प्रतिदिन आते हैं हजारों श्रद्धालु

मेले के पहले दिन से भक्तों का समावड़ा लगना शुरू हो गया। इसके चलते मंदिर का परिसर भक्तों की भीड़ से पूरा भर गया और दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी-लंबी लाइनें लगना शुरू हो गई। भारी भीड़ के कारण बाजारों में भी रोनक देखी गई। बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन के बाद लोग बाजार में खरीददारी करते हुए दिखाई दिए।

आज माघ सुदी द्वितीया से शुरू हुए इस मेले में आज लाखों भक्त बाबा रामदेव के मंदिर पहुंचेंगे और बाबा की समाधि के आगे माधा टेंकेंगे। बता दें कि यह मेला पूर्णामा तक चलेगा। यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त बाबा रामदेव के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगें।

ये भी पढ़े:- महाकुंभ जाने वाले हो जाएं अलर्ट: राजस्थान से प्रयागराज को जाने वाली ये ट्रेनें हुई रद्द, यहां देखें रद्द ट्रेनों की लिस्ट

5379487