Barmer Balaji Mandir: राजस्थान के मंदिर हमेशा से अपने अनूठे परंपरा से चर्चा में बने रहते हैं, यहां के मंदिरों की अपनी एक अलग कहानी और अपनी एक अलग पहचान। कोई मंदिर सामाजिक भाईचारे के लिए जाना जाता है तो कोई नकारात्मक शक्तियों को दूर करने के लिए, तो कोई अनोखे जल संरक्षण के लिए जाने जाते है।
राजस्थान के बाड़मेर जिले में वीर बालाजी मंदिर स्थित है, जो अपने अनोखे परंपरा के लिए जाना जाता है। मंदिर में लगातार 17 सालों से हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता रहा है, मंदिर में अब तक यहां 1080 बार सुंदरकांड का पाठ किया जा चुका है। मंदिर भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है, जो उनके बीच विशेष महत्व रखता है। हनुमान जयंती के दिन 12 घंटे तक बिना रुके हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है।
हनुमान जयंती के दिन होता है विशेष कार्यक्रम
हनुमान जयंती के अवसर पर हर साल इस मंदिर में सुबह 5 बजे से हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हो जाता है जो कि 12 घंटे तक चलता है यानी शाम 5 तक यहां अनवरत सुंदर कांड जारी रहता है। इसके साथ ही पूरे दिन यहां भंडारे का प्रसाद का वितरण किया जाता है। हनुमान चालीसा पाठ को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखने को मिलता है। विदेशों से भी श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते है।
1080 बार सुंदरकांड का हो चुका है पाठ
बताया जाता है कि इस मंदिर में अब तक 1080 बार सुंदरकांड का पाठ हो चुका है, जिसका आयोजन मंगल बालाजी परिवार कराता है। इस परिवार में 100 से अधिक सदस्य हैं। साल 2009 से लेकर 2024 तक अखंड पाठ चल रहा है, मंदिर में भक्त अपने परिवार के सुख समृद्धि और सलामती के लिए मनोकामना लेकर आते हैं। भक्तों का कहना है कि बालाजी इनकी मनोकामना आवश्यक पूर्ण करते हैं।
ये भी पढ़ें...राजस्थान शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला... स्कूल में पोस्टिंग से पहले होगी दिव्यांग शिक्षकों की जांच, जानें पूरी खबर