Bharatpur News: भरतपुर के ऐतिहासिक गंगा मंदिर में भव्य आयोजन किया गया। महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह के अंतर्गत इस आयोजन में गंगा मंदिर को लाइटों, फूलों और दियों से सजाया गया था। बता दें कि यह कार्यक्रम फूल बंगला व दीपमाला कार्यक्रम का भाग था। इस कार्यक्रम में दूर-दूर से लोग मंदिर प्रांगण में पहुंचे थे। इसमें बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दीपों की रोशनी और फूलों से भरतपुर का गंगा मंदिर जगमगया उठा।
जगमगाहट और सजावट से मंदिर की भव्यता और भी बढ़ गई। शाम को खूबसूरत मंदिर में भगवान की आरती की गई और मंदिर परीसर में भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया। इस भक्तिमय माहौल ने सभी लोगों को अपनी ओर आर्कषित किया और भक्ति में लीन कर दिया।
1008 दीपों से सजा गंगा मंदिर
इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए उप-निदेशक पर्यटन संजय जौहरी ने बताया कि इस मंदिर को एक हजार आठ दीपों की रोशनी से सजाया गया है। इस कार्यक्रम को आयोजित कराने के पिछे लोगों को हिंदु धर्म के प्रति आस्था जागरूक करने के लिए किया गया था।
इस आयोजन को और भी खास यहां आए लोगों ने बनाया। कार्यक्रम की शुरूआत मां गंगा की फूल बंगला आरती से हुई। इस दौरान देश के अलग-अलग कोने से आए लोगों ने मंदिर प्रांगण में में देश की समृद्धि की कामना की। लोगों ने बाद में दीप दान कर मां गंगा से प्रार्थना की और नगरवासियों ने इस कार्यक्रम की खूब तारीफ की।
लोगों को जड़ों से जुड़ने का मिला मौक
भरतपुर के गंगा मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश लोगों को उनकी जड़ो से जोड़ना है। इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों को अपने धर्म के बारें में जानने के बारें में मिलता है।
ये भी पढ़ें:- गुरू जम्भेश्वर ने 34 की उम्र में की थी बिश्नोई समाज की स्थापना: जानें क्या थी 29 नियम की आचार संहिता