rajasthanone Logo
Chanchal Hanuman Bikaner: राजस्थान के बीकानेर में जूनागढ़ की दीवार पर हनुमान जी का मंदिर बना है, जिसे चंचल हनुमान के नाम से जाना जाता है। लोगों की मान्यता है कि अगर कुछ खो जाए, तो चंचल हनुमान उसे ढूंढ देते हैं।

Chanchal Hanuman Bikaner: राजस्थान के बीकानेर के जूनागढ़ की दीवार पर लगभग 400 साल पुराने हनुमान जी का मंदिर है, जो आस्था का अनूठा केंद्र बना हुआ है। इस मंदिर को लेकर लोगों का कहना है कि यहां विराजमान हनुमान जी लोगों को उनकी खोई हुई चीज ढूंढ कर वापस देते हैं। यहां की मान्यता इतनी विख्यात है कि दूर-दूर से लाोग हनुमान जी के दर्शन कर अपना सामान ढूंढने की अर्जी लगाते हैं। यहां पर सरकारी अफसर भी अपनी गुम या इधर-उधर हुई फाइलों या किसी अन्य चीज को ढूंढने की अर्जी लगाते हैं। हनुमान जी के अन्य मंदिरों की तरह इस मंदिर में भी मंगलवार और शनिवार को सबसे ज्यादा भीड़ होती है। 

खोई चीज लौटाते हैं हनुमान जी

इस मंदिर के बारे में एक सरकारी कर्मचारी से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि आसपास कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारी यहां मंगलवार और शनिवार को ढोक देने आते हैं। इसके अलावा अगर कोई चीज खो जाती है या कोई फाइल इधर उधर हो जाती है, तो हनुमान जी से मन्नत मांगने पर खोई हुई चीज वापस मिल जाती है। इसके बाद वो अपनी मन्नत के अनुसार दर्शन करते हैं, प्रसाद चढ़ाते हैं और कुछ लोग जूनागढ़ की परिक्रमा करते हैं। 

नहीं है परिक्रमा करने की जगह

हर मंदिर में आपने देखा होगा कि मंदिर की परिक्रमा करने की जगह है, लेकिन इस मंदिर में ऐसा नहीं है। यह मंदिर राजस्थान के बीकानेर के जूनागढ़ में बना हुआ है। इसे लगभग 400 साल पहले तत्कालीन महाराज राय सिंह ने बनवाया था। इस मंदिर को जूनागढ़ की दीवार पर बनाया गया था और मंदिर की परिक्रमा करने की कोई जगह नहीं है। ऐसे में जिन लोगों की मन्नत पूरी होती है और उन्होंने मन्नत पूरी होने के बाद परिक्रमा करने की बात कही होती है, तो वो लोग पूरे जूनागढ़ की परिक्रमा करते हैं। अन्य भक्त अक्सर यहां आकर दर्शन करते हैं और भगवान को प्रसाद चढ़ाते हैं।

5379487