Chauth Mata Mandir: माता रानी के अनेक प्राचीन मंदिर राजस्थान में स्थित है। इनमें से एक है चौथ माता मंदिर जहां मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को करीब 700 सीढियां चढ़नी पड़ती है। माना जाता है कि इस मंदिर में जो भी महिला माता के दर्शन और पूजन के लिए आती है उसे अखंड सौभाग्य होने का वरदान मिलता है। साथ ही जो भी व्यक्ति सच्चे मन से माता से जो भी मांगता है उस की हर इच्छा पूरी होती है। हर दिन हजारों भक्त सीढ़ियां चढ़कर माता के दर्शन करने दूर-दराज के इलाकों से आते है।
राजस्थान के इस शहर में स्थित है मंदिर?
करवा चौथ माता का यह मंदिर राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित है। यह मंदिर लगभग एक हजार फीट की ऊंचाई पर अरावली पर्वत पर बना हुआ है। इस मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों को करीब 700 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है। इतिहासकारों के मुताबिक इस मंदिर को देवी मां के बहुत बड़े भक्त राजा भीम सिंह चौहान ने बनवाया था। इस मंदिर को सफेद संगमरमर से राजस्थानी शैली में बनाया गया है।
चौथ माता के साथ स्थापित है भगवान गणेश की मूर्ति
करवा चौथ माता के इस मंदिर में माता के साथ भगवान गणेश की मूर्ति भी स्थापित की गई है। साथ ही भैरव की मूर्तियां भी बनाई गई है। राजस्थान के बूंदी राजघराने के द्वारा चौथ माता की कुलदेवी के रूप में पूजा की जाती है। मंदिर की कलाकारी के साथ-साथ यहां का प्राकृतिक सैंदर्य भी देखने लायक है।
करवा चौथ पर लगता है लक्खी मेला
प्रतिदिन इस मंदिर में माता के दर्शन के लिए हजारों भक्त आते है। लेकिन करवा चौथ के मौके पर यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। साथ ही करवा चौथ, भाद्रपद चौथ, माघ चौथ के अवसर पर लक्खी मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें श्रद्धालुओं का तांता लगता है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Temple:राजस्थान के इस मंदिर में एक महीने में मिला 23 करोड़ का दान, पिछले 5 दिनों से गिने जा रहे हैं नोट