rajasthanone Logo
Khatu Shyam Temple: राजस्थान में होने वाले खाटूश्याम बाबा के मेले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 10 मार्च दर्शन किए और उसके बाद उन्होने मंदिर और बाबा के भक्तों पर हेलिकॉप्टर से पुष्पों की बारिश करवायी,जिससे भक्तों के मन निहाल हो गए।

Khatu Shyam Temple: राजस्थान के सीकर में स्थित खाटूश्याम का मंदिर जो देशभर में हारे के सहारे के नाम से जाना जाता है, इस मंदिर को लेकर लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। खाटूश्याम के मंदिर के मेले के कारण तो श्रृदालुओं की भीड़ दर्शन करने और मेले का हिस्सा बनने के लिए सीकर पहुंच गई है, वही प्रशासन ने भी लोगोंं की सुविधा के लिए बेहतरीन व्यवस्था करायी हैं।

श्याम बाबा की कृपा बरसी, भक्तों के मन में उमंग

खाटूश्यामजी की पावन धरा पर सोमवार, 10 मार्च 2025 को श्रद्धा और भक्ति का ऐसा संगम हुआ, जिसे देख हर भक्त की आंखें श्रद्धा से छलक उठीं। बाबा श्याम के दरबार में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल भजनलाल शर्मा सपत्नीक पहुंचे और बाबा के चरणों में शीश नवाया। विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि और जनकल्याण की मंगल कामना की। मंदिर परिसर में गूंजते "हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा" के जयघोष ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।

आसमान के पुष्पों से निहाल हुए भक्त

मुख्यमंत्री की ओर से खाटूश्यामजी मंदिर और श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। जयपुर से प्रस्थान के दौरान और लौटते समय, आसमान से फूलों की बारिश ने माहौल को अलौकिक बना दिया। गुलाब और गेंदा के फूल जब भक्तों के सिर पर गिरे, तो हर किसी के चेहरे पर श्रद्धा और भक्ति का अनुपम भाव दिखा। ऐसा लगा मानो बाबा श्याम स्वयं अपने भक्तों पर कृपा बरसा रहे हों।

रंगों और श्रद्धा का संगम – शोभायात्रा बनी भक्ति का समंदर

इस पावन अवसर पर बाबा श्याम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने गुलाल की होली खेली। भक्तजन जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत कर रहे थे। "खाटू में बाबा का दरबार, लगे सजा शृंगार" जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूम रहे थे।

जब भक्ति ने महोत्सव को और किया विशेष

खाटूश्यामजी में फाल्गुन महोत्सव का उल्लास चरम पर था। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति और पुष्पवर्षा ने इस पर्व को और भी भव्य बना दिया। मंदिर कमेटी के श्री प्रताप सिंह चौहान ने विधिवत पूजा करवाई और मुख्यमंत्री को श्याम दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। इस दिव्य आयोजन में शामिल हर भक्त यही महसूस कर रहा था – "श्याम बाबा का आशीर्वाद सदा बना रहे, उनकी कृपा यूं ही बरसती रहे!"

इसे भी पढ़े:-  भजनलाल सरकार महिलाओं को देगी आवास: ये होंगी शर्तें, देने होंगे ये दस्तावेज, जानें किस महिला को मिलेगा आवास

5379487