rajasthanone Logo
Durlabh Hanuman Mandir: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के पूरणदास जी के बगीची में स्थित एकादश मुखी हनुमान मंदिर पूरे भारत में प्रसिद्ध है। मंदिर के पुजारी के मुताबिक मंदिर को एकादशमुखी यानी 11 मुखी हनुमान जी के नाम से जाना जाता है।

Durlabh Hanuman Mandir: आपने राजस्थान में हनुमान जी की कई मंदिर देखे होंगे, जिसमें भगवान का या तो एक मुख होगा या फिर पंचमुखी मूर्ति स्थापित होगी, लेकिन क्या आपने कभी 11 मुख वाले हनुमान जी की मूर्ति देखी है। आज इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान के उस मंदिर के बारे में जानकारी देंगे, जहां भगवान हनुमान के 11 मुख और 22 भुजाएं बनी है।

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के पूरणदास जी के बगीची में स्थित एकादश मुखी हनुमान मंदिर पूरे भारत में प्रसिद्ध है। माना जाता है कि इस मंदिर में मांगी गई मन्नत बजरंगबली पूरी करते हैं। मंदिर के पुजारी के मुताबिक मंदिर को एकादशमुखी यानी 11 मुखी हनुमान जी के नाम जाना जाता है। यहां दर्शन करने से लोगों को 11 देवी-देवताओं का आर्शिवाद प्राप्त होता है।  

111 साल पुराने हनुमान मंदिर का रहस्य

एकादश मुखी हनुमान मंदिर के पुजारी शिष्य आदित्य दास ने बताया कि यह मंदिर लगभग 111 साल से ज्यादा पुराना है, भगवान हनुमान की यह मूर्ति दुर्लभ है, इसी कारण से इस मंदिर को दुर्लभ हनुमान मंदिर से भी जाना जाता है। आदित्य दास के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस मंदिर का निर्माण दादा गुरु रमाकांत दास जी महाराज द्वारा कराया गया था। 
 
भक्तों को होते हैं भगवान के 11 अवतारों के दर्शन

11 मुखी भगवान की यह मूर्ति हिंदू धर्म के भगवान के 11 अवतारों को दर्शाती है। मंदिर के पुजारी के मुताबिक जो भी भक्त यहां आकर दर्शन करता है उसके सभी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है। इनमें भगवान विष्णु, सीयापति श्रीराम, गणपति, ब्रह्मा, हनुमान, नृसिंह, शिव, हयग्रीव, वराह, गरुड़ और भगवान शिव की भैरवनाथ अवतार शामिल हैं।    
 
खास मौके पर रहती है भक्तों की भारी भीड़

हनुमान जी के इस मंदिर में हनुमान जयंती, रामनवमी, दशहरा जैसे खास मौकों पर यहां भक्तों का जमावड़ा लगता है। लोग दूर-दूर से यहां भगवान के 11 अवतारों के दर्शन करने आते हैं।

5379487