Jaipur Lakkhi mela: राजधानी जयपुर में 10 अप्रैल को भगवान महावीर का 262 वां जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा। दिगम्बर जैन अतिशय इलाके श्री महावीरजी में सोमवार से आठ दिवसीय लक्खी मेले की शुरुआत की गई।
यह मेला 14 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान लाखों भक्त दूर-दूर से भगवान महावीर के दर्शन के लिए जयपुर पहुंचगे। दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल और मंत्री सुभाष चंद्र जैन ने भट्टारकजी की नसिया में पत्रकार वार्ता द्वारा मेले के पोस्टर का विमोचन भी किया।
उपाध्यक्ष एसके जैन और कोषाध्यक्ष विवेक काला ने जानकारी दी कि मंगलवार और बुधवार को पूजन, भजन, सामूहिक आरती और शास्त्र प्रवचन होगें। 10 अप्रैल तो महावीर जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसके बाद कटला प्रांगण से प्रभातफेरी और झंडारोहण कर जल यात्रा निकाली जाएगी। साथ ही दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, कृत्रिम पैर, कैलीपर्स, बैसाखी और असमर्थ और विधवा महिलाओं को सिलाई मशीन बांटी जाएगी।
ये भी पढ़ें:- Hanuman Jayanti 2025: इस दिन मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि से लेकर सबकुछ
13 अप्रैल को रवाना होगी 40 बसें
जानकारी के मुताबिक मंदिर प्रबन्धकारिणी कमेटी द्वारा महावीर जी मेले को लेकर 13 अप्रैल को सुबह 6 बजे 40 बसें रवाना होगी। मालवीय नगर सेक्टर-3, मुरलीपुरा, दुर्गापुर, मोहनबाड़ी, प्रताप नगर सेक्टर 3 और 17, जौहरी बाजार, राधा विहार, पत्रकार कॉलोनी, चित्रकूट सांगानेर , महेश नगर 80 फीट रोड, दांतारामगढञ और मौजमाबाद समेत अन्य जगहों पर नि शुल्क बसें रवाना की जाएगी।
14 अप्रैल को कुश्ती-दंगल के साथ होगा समापन
11 अप्रैल को सुबह 8 बजे मान स्तम्भ की मूर्तियों का अभिषेक किया जाएगा, वहीं 12 बजे सामूहिक पूजा और शाम 7 बजे आरती की जाएगी। साथ ही शास्त्र प्रवचन के बाद कचला पूर्वी पंडाल में भजन संध्या होगी।
12 अप्रैल को सुबह 9 बजे चरण छत्री पर पूजा-अर्चना होगी, दोपहर 12 बजे कटला पच्श्रिमी पांडाल में पूजन होगा और शाम को आरती की जाएगी।
13 अप्रैल की सुबह 7:30 बजे चौबीसी परिसर में खडगासन चौबीसी में अभिषेक होगें, वहीं दोपहर 2 बजे मंदिर प्रांगण से रथयात्रा निकाली जाएगी। यह रथयात्रा नदी किनारे पर जाएगी, यहां श्रीजी के कलशाभिषेक होंगे।
14 अप्रैल को मेले का समापन नदी किनारे ग्रामीण खेलकूद और कुश्ती-दंगल से किया जाएगा।