rajasthanone Logo
Eklingji Temple Udaipur: एकलिंगजी मंदिर के ट्रस्ट द्वारा जारी नियमों में मंदिर में किसी भी प्रकार के छोटे कपड़े पहनकर आने पर रोक लगा दी है।

Eklingji Temple Udaipur: राजस्थान के मुख्य मंदिरों में से एक मेवाड़ के देव कहे जाने वाले एकलिंगजी मंदिर से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मंदिर के ट्रस्ट ने दर्शन करने आने वाले भक्तों के लिए गाइडलाइन जारी की है। मंदिर के ट्रस्ट द्वारा जारी नियमों में मंदिर में किसी भी प्रकार के छोटे कपड़े पहनकर आने पर रोक लगा दी है।

नोटिस में साफ साफ लिखा है कि यदि कोई श्रद्धालु मंदिर में शॉर्ट कपड़े पहनकर आता है, तो उसे मंदिर में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा अब कोई भी मंदिर में मोबाइल लेकर नहीं जा सकेगा। ट्रस्ट की ओर से जारी गाइडलाइन मंदिर के बाहर लगा दी गई है ताकि लोग दर्शन से पहले नियमों का पालन करें। 

1200 साल पुराना है एकलिंग महादेव मंदिर

एकलिंग महादेव मंदिर उदयपुर जिले से लगभग 20 किमी दूर कैलाशपुरी में स्थित है। बता दें कि यह मंदिर भगवान शिव को सर्मपित है और यह करीब 1200 साल पुराना है। कई सालों से मंदिर का संचालक एकलिंगनाथ ट्रस्ट द्वारा ही किया जा रहा है।

मंदिर में दर्शन करने के लिए ट्रस्ट ने पहले से कुछ नियम लागू किए थे, जैसे मंदिर में फोटो लेने पर रोक थी, किसी को बैल्ट लगाकर अंदर आने की अनुमति नहीं होती थी। प्रवेश से पहले कई गार्ड द्वारा भक्तों की चेकिंग कराई जाती थी। 

ट्रस्ट द्वारा जारी मंदिर के नए नियम

1. मंदिर में प्रवेश से पहले भक्तों को जूते, मोजे समेत चमड़े की सभी वस्तुएं जैसे बेल्ट, पर्स और बैग मंदिर के बाहर जमा करना अनिवार्य होगा। 
2. मंदिर में अंदिर धूमपान करना वर्जित होगा। 
3. मंदिर में कोई भी मोबाइल नहीं ले सा सकेगा। 
4. मंदिर में फोटोग्राफी वर्जित की गई है। 
5. मंदिर परिसर में गुटखा, माचिस, लाइटर व पान मसाला जैसे कोई भी नशे वाले व्यक्ति को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 
6. मंदिर परिसर में कोई भी पालतू जानवर या किसी भी प्रकार का हथियार ले जाने पर भी रोक है। 
7. मंदिर की पवित्रता को बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार के छोटे कपड़े जैसे हाफ पैंट, क्रॉप टॉप, मिनी स्कर्ट आदि पहनकर मंदिर में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

5379487