rajasthanone Logo
Bikaner Raghunath Temple : भगवान राम की जन्म कुंडली का वाचन पिछले 112 सालों से किया जा रहा है। ये मंदिर राजस्थान के बीकानेर जिले के तेलीवाड़ा चौक में स्थित है।

Bikaner Raghunath Temple : राजस्थान के मंदिरों का इतिहास सदियों पुराना है। हम जिस मंदिर की बात कर रहें हैं इसकी अपनी एक अलग पहचान है। अपने अनूठे परंपरा के कारण ये मंदिर हमेशा चर्चे में रहते है। आज हम आपको ऐसे ही एक चर्चित मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां हनुमान जी के मंदिर में भगवान राम की जन्म कुंडली का वाचन किया जाता है।

भगवान राम की जन्म कुंडली का वाचन पिछले 112 सालों से किया जा रहा है। ये मंदिर राजस्थान के बीकानेर जिले के तेलीवाड़ा चौक में स्थित है। मंदिर रघुनाथ मंदिर के नाम से पूरे जिले में प्रसिद्ध है। बड़ी संख्या में भक्तगण इस परंपरा को देखने आते है। इस कुंडली के माध्यम से भक्तों को भगवान राम के जन्म वेद और नक्षत्र की जानकारी मिलती है।

भगवान राम के जन्मकुंडली का वाचन

मंदिर परिसर में हनुमान जी की मूर्ति के आगे भगवान श्री राम की जन्मकुंडली का वाचन किया जाता है। भगवान राम के जन्मकुंडली का वाचन करने से भक्तों को पता चलता है कि भगवान राम का जन्म कौन से समय में हुआ और समय,वेद और नक्षत्र की जानकारी पता चलती है।

काशी से आए पंडित ने बनाया हस्तलिखित कुंडली का वाचन

इस कुंडली वाचन परम्परा की शुरूआत ज्योतिषाचार्य पंडित शिवरतन रंगा ने की। इन्होंने अपने हाथों से भगवान श्री राम की कुंडली बनाई थी। हस्तलिखित कुंडली का वचन आज भी किया जाता है। पूरे विश्व में इकलौता ऐसा मंदिर है जहां भगवान श्री राम की जन्मकुंडली का वाचन किया जाता है।

रामनवमी पर होती मंदिर में विशेष आयोजन 

बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामनवमी के मौके पर होने वाली कुंडली वचन को सुनने आते हैं। कुंडली वाचन की तैयारी कई दिन पहले से शुरू की जाती है। हर एक उम्र के लोग मंदिर में आते हैं चाहे वह बच्चे,बूढ़े या महिलाएं हो। रामनवमी के मौके पर विशेष रूप से श्रद्धालु आते हैं।

ये भी पढ़ें...Mahalakshmi Temple Banswara: राजस्थान का ये महालक्ष्मी मंदिर, जहां एक चिट्ठी पर सुनती है माता भक्तों की गुहार

5379487