rajasthanone Logo
Khatu Shyam: खाटू श्याम में सेवादार समिति का साल का पहला उत्सव श्याम रसधारा 13 अप्रैल को मनाया जाएगा, इसकी शुरूआत कलश यात्रा से की जाएंगी और शाम को भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।

Khatu Shyam: राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल खाटू श्याम में सेवादार समिति का 13 अप्रैल रविवार को साल का पहला उत्सव श्याम रसधारा मनाया जाएगा,  इस कार्यक्रम की शुरूआत राम हनुमान मंदिर में सुबह 7:15 बजे से की जाएगी। शिवाजी पार्क से भगवान की कलश यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। इस यात्रा में हाथी, घोड़े और ऊंट के साथ बाबा श्याम की रथ यात्रा भी निकाली जाएगी। 

300 से अधिक महिलाएं होगी शामिल 

इस यात्रा के दौरान भक्तों की भारी भीड़ इकट्ठा होगी, साथ ही इसमें 300 से ज्यादा महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर यात्रा में शामिल होगी। डीजे, बैंड व ढोल-नगाड़ों की धुन पर भक्त नचाते कुदते भगवान की यात्रा निकालेगें। 

ये होगा यात्रा का रूट 

बता दें कि बाबा श्याम की यह यात्रा मयूरा गार्डन 200 फीट बाईपास, अजमेर रोड स्थित उत्सव स्थल तक पहुंचेगी, इसके बाद यहां शाम 4 बजे भव्य भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें डुंगराना से चंद प्रकाश दास महाराज, वृंदावन से सूरज गोस्वामी और कमलेश दास महाराज समेत अन्य संत हिस्सा लेगें। 

ये भी पढ़ें:- Jeen Mata Temple Controversy: अनिश्चितकाल के लिए बंद हुआ ये फेमस मंदिर, जानिए क्या है इसकी वजह?

देशभर से आएगें मुख्य कलाकार

इस कार्यक्रम में देशभर से मुख्य कलाकारों को भी निमंत्रित किया गया है। इसमें बिहार के समस्तीपुरा की रेशमी शर्मा, एमपी के इंदौर जिले से शुभम राणा और गोपाल सेन, अमित नामा, खाटू से प्रियंका, राज राठौड़, पुरूषोत्तम बृजवासी, गौपाल सेन, श्याम दिवानी समेत अन्य गायक अपनी प्रस्तुति पेश करेगें। 

समिति ने पूरी की तैयारियां 

इस कार्यक्रम को लेकर समिति के 120 सदस्यों द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है, इस आयोजन के दौरान भक्तों के लिए चाय-पानी की व्यवस्था का जिम्मा समिति के अध्यक्ष मेघराज गोयल ने उठाया है। वहीं खाटू श्याम का सीधा  प्रसारण भी गढ़वाल स्टूडियो व केशव आर्ट की ओर से किया जाएगा। समिति की सचिव अंजनी चाचान ने जानकारी दी कि यह भजन संध्या देत रात तक आयोजित की जाएगी।

5379487