rajasthanone Logo
Graduate Hanuman Temple: राजस्थान के ग्रेजुएट हनुमान मंदिर को लेकर छोत्रों में काफी आस्था है। कहा जाता है कि जो भी छात्र अपना रोल नंबर कागज में लिखकर नारियल पर बांधकर हनुमान जी को चढ़ाता है, वो अच्छे नंबर से ग्रेजुएट होता है।

Graduate Hanuman Temple: हनुमान जी की शक्ति के चर्चे तो आपने अक्सर सुने होंगे। देश में उनके कई मंदिर हैं, जिसकी गाथा सुनने पर हनुमान जी की शक्ति का पता चलता है। हनुमान जी का एक अनोखा मंदिर राजस्थान के बीकानेर के सादुल गंज में है। जब इस मंदिर की स्थापना हुई थी, तब इस मंदिर को मंशापूर्ण हनुमान कहा जाता था।

वर्तमान समय में इसका नाम बदलकर ग्रेजुएट हनुमान जी कर दिया गया है। अब आप ये तो नहीं सोच रहे कि यहां पर विराजित हनुमान जी पढ़े लिखे हैं? अगर हाँ तो आप गलत हैं, ऐसा कुछ नहीं है। दरअसल, इस हनुमान मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां आकर पेपर पर अपना रोल नंबर लिखकर नारियल में बांधकर हनुमान जी को अर्पित करने से छात्र अच्छे नंबरों से ग्रेजुएट हो जाते हैं। 

मंशापूर्ण से बने ग्रेजुएट हनुमान

इस मंदिर की स्थापना 55 साल पहले बीकानेर के सादुल गंज में हुई थी। इसके बाद छात्र यहां आकर ग्रेजुएट होने की कामना करने लगे और वो सफल भी हुए। ऐसे लगातार लोगों को सफलता मिलने लगी और छात्रों में विश्वास बढ़ने लगा। धीरे-धीरे इस मंदिर का नाम मंशापूर्ण हनुमान से ग्रेजुएट हनुमान हो गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां पर सबसे ज्यादा मेडिकल और इंजीनियरिंग फील्ड के युवा छात्र अच्छे नंबर से होने की कामना लेकर आते हैं। वैसे इस मंदिर में अन्य श्रद्धालु तो आते ही हैं लेकिन इनमें छात्रों की संख्या ज्यादा होती है। 

दीवारों पर भी लिखते हैं रोल नंबर

बता दें कि इस मंदिर में छात्र नारियल चढ़ाते हैं और उसके साथ अपना रोल नंबर भी लिख कर बांधते हैं। इसके अलावा बहुत से छात्र दीवारों पर भी अपना नंबर लिख देते हैं। इसके पीछे उनकी मान्यता है कि छात्रों की परीक्षा अच्छी होगी और वे अच्छे नंबर से पास होंगे। ये छात्रों में आस्था का विषय है और जो छात्र सच्चे मन से मनोकामना करते हैं, वो पूरा भी होता है। 

वैसे तो हनुमान जी श्री राम के नाम से ही प्रसन्न हो जाते हैं, लेकिन इसके अलावा भी इस मंदिर में हनुमान जी का श्रीराम से अलग जुड़ाव है। कहा जाता है कि इस मंदिर के निर्माण के समय हाथ से लिखे गए राम नाम की हजारों नोटबुक रखी गयी थीं। 

5379487