rajasthanone Logo
Guru And Shukra Yuti: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जून के महीने में दैत्य गुरु शुक्र और गुरु बृहस्पति एक दूसरे के साथ युति करने वाले हैं, जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है। तो आइए उन राशियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Guru And Shukra Yuti 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जून का महीना ग्रह गोचर की दृष्टि से खास रहने वाला है। क्योंकि इस जून में धन, वैभव, सुख-शांति के दाता शुक्र ग्रह और देवताओं के गुरु बृहस्पति की युति होने वाली है। बता दें कि शुक्र और गुरु बृहस्पति की युति 12 साल बाद मिथुन राशि में होगी। क्योंकि दैत्य गुरु शुक्र 12 साल बाद मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। मिथुन राशि में शुक्र और गुरु की युति होने से सभी राशियों पर सकरात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। लेकिन तीन राशि वाले जातक ऐसे हैं, जिन्हें दोनों ग्रहों की युति से लाभ ही लाभ होगा। तो आइए इस खबर में उन राशियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

इन राशियों की चमकेगी किस्मत

तुला राशि

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जुन में गुरु और शुक्र की युति से तुला राशि वाले जातकों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। क्योंकि दोनों ग्रहों की युति तुला राशि वाले जातकों की कुंडली के भाग्य स्थान पर बनने वाली है। ऐसे में तुला राशि वाले जातकों के रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे। साथ ही साथ सोची हुई योजना भी सफल होंगे। जो जातक पढ़ाई लिखाई कर रहे हैं उनको जरूर सफलता मिलेगी। उनके मान-सम्मान व ऐश्वर्य में भी वृद्धि होगी।

कन्या राशि

ज्योतिषियों के अनुसार, कन्या राशि वाले जातकों के लिए शुक्र और गुरु की युति शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु और शुक्र की युति कन्या राशि वाले जातकों की कुंडली के कर्म भाव में होने जा रही है। इस दौरान कन्या राशि वाले जातकों का भाग्योदय हो सकता है। साथ ही साथ समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति भी हो सकती है। 

मीन राशि

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु और शुक्र की युति से मीन राशि वाले जातकों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगा, क्योंकि दोनों ग्रहों की युति मीन राशि के चतुर्थ भाव में होने जा रही है। ऐसे में मीन राशि वाले जातकों की सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। साथ ही साथ वाहन-प्रॉपर्टी खरीदने का संयोग बन रहा है। इस दौरान सरकारी कार्य करने वाले जातकों के लिए शुभ रहेगा। पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- Amarnath Yatra 2025: कब से शुरू होगी अमरनाथ की यात्रा, जानें कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

यह भी पढ़ें- Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर बनने वाला है कई शुभ संयोग, इस विधि से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Rajasthan One इसकी पुष्टि नहीं करता है।

5379487