rajasthanone Logo
Hajrat Hajib Shakarbar Shah: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में स्थित हजरत हाजिब शकरबार शाह की दरगाह में मुसलिम और हिंदू धर्म के लोग मिलकर आजान भी पढ़ते साथ ही रोज सुबह पूजा की जाती है।

Hazrat Hajib Shakarbar Shah: भारत एकलौता ऐसा देश है जहां आपको कई धर्मों की एकता देखने को मिलती है। देश ही यहीं एकता कई अलग-अलग धर्मों के लोगों को एक साथ जोड़कर रखती है, इसके उदाहरण आपको कई मंदिरों, दरगाहों, प्राचीन जगहों पर दिखाई देता है। कुछ ऐसा ही दृश्य आपको राजस्थान के झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में स्थित हजरत हाजिब शकरबार शाह की दरगाह में दिखाई देगा, जहां मुस्लिम और हिंदू धर्म के लोग मिलकर आजान भी पढ़ते साथ ही रोज सुबह पूजा की जाती है।

यह एकमात्र ऐसी दरगाह है जहां भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस पर तीन दिन का शानदार मेले का आयोजन किया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि यह दरगाह करीब 800 साल पुरानी है और लगभग 100 साल से यहां मेले का आयोजन किया जा रहा है।  

हिंदू और मुस्लिम की एकता की मिसाल 

इस दरगाह को हिंदू और मुस्लिम की एकता के रूप में देखा जाता है। इस तीन दिवसीय मेले के पहले दिन राजस्थान की मशहूर कव्वालियां को कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। मेले के दूसरे दिन हिंदू कलाकारों की ओर से दुलिया राणा का खेल दिखाया जाता है, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचते है। तीसरे दिन की बात करें तो इस दिन लोग बाबा की मजार पर आकर फूल चढ़ाते है।

रोज सुबह होती है आरती और अजान

यह दरगाह इसलिए भी खास है क्योंकि यहां हर दिन सुबह और शाम को लोग मिलकर अजान भी पढ़ते हैं, साथ ही ढोल नगाड़ों के साथ आरती की जाती है।  

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित होता है मेला

इस दरगाह में कई सालों से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हर साल खास आयोजन किया जाता है। लोग बड़ी संख्या में यहां आकर फूल भेंट करते हैं साथ ही हाजिब की मजार पर चादर चढ़ाते हैं। जन्माष्टमी की रात को रतजगा सूफी संत हजरत शकरबार शाह की इस दरगाह धर्मों के भेदभाव को भूलकर बाबा की दरगाह पर सजदा करते हैं।

5379487