rajasthanone Logo
Goli Wale Hanuman ji Mandir: राजस्थान के बीकानेर जिले में एक अनोखा मंदिर स्थित है, जो गोली वाले हनुमान जी के मंदिर से विख्यात है।

Hanuman Jayanti 2025: भारत में मंदिरों के प्रति लोगों की आस्था और चमत्कार किसी से छुपी नहीं है। यहां के हर मंदिरों की अपनी कोई ना कोई आस्था की कहानी है। जो भगवान के प्रति लोगों की आस्था को और बढ़ाती है।

राजस्थान के बीकानेर जिले में एक अनोखा मंदिर स्थित है, यह मंदिर सरेह नत्थानिया गोचर भूमि में स्थित है। गोली वाले हनुमान जी के मंदिर से विख्यात है, लोगों का यह मानना है कि हनुमान जी की मूर्ति के पैरों में गोली लगी थी और वो निशान आज भी देखे जा सकते हैं। इस मंदिर में दर्शन के लिए तोड़ दराज से श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं।

हनुमान जी करते भक्तों की मनोकामना पूर्ण

बीकानेर में स्थित यह मंदिर सैकड़ो साल पुराना है। कहा जाता है कि 40 - 45 साल पहले यहां पुलिस की फायरिंग रेंज से गोली सीधे हनुमान जी के पैरों में लगी थी। जिसके निशान आज भी मौजूद हैं। इसके अलावा मंदिर के गेट पर भी गोली के निशान मौजूद है। इसके बाद से लोगों ने इस मंदिर को गोली वाले हनुमान जी के नाम से बुलाने लगे।

कैसे लगी हनुमान जी के पैरों में गोली?

मंदिर से थोड़ी दूर स्थित पुलिस की फायरिंग रेंज थी। जहां पुलिसकर्मी अपना अभ्यास किया करते थे। अभ्यास के दौरान ही किसी पुलिस कर्मी की गोली मंदिर के गेट को चीरते हुए हनुमान जी के पैरों में लगी। गोली लगने के बाद पुलिसकर्मियों की फायरिंग रेंज यहां से हटाकर कहीं और शिफ्ट कर दी गई। जिस किसी को कोई नुकसान न पहुंचे।

और पढे़ं...Hanuman Jayanti 2025: राजस्थान में हनुमान जयंती पर लगेगा 2500 किलोग्राम का भोग, 20 हलवाइयों की जुटी टीम

गोली वाले हनुमान जी करते है भक्तों के कष्ट दूर

आसपास के रहने वाले लोगों का मानना है कि गोली वाले हनुमान जी के दर्शन करने से भक्तों के कष्ट और पीड़ा दूर हो जाते हैं, मंगलवार और शनिवार के दिन को गोली वाले हनुमान जी के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रहती है।

5379487