Idana Mata of Udaipur: इस दुनिया में इश्वर के प्रति आस्था और विश्वास की कोई सीमा नहीं है। भक्तों की यह अगाढ़ प्रेम और आस्था भगवान के प्रति किसी न किसी रूप में दिख जाती है। भगवान और भक्त का रिश्ता इन्हीं अटूट विश्वास की वजह से सदियों से चलता आ रहा है। ईश्वर की कृपा और भक्तों की आस्था की अनंत कहानी दुनिया में प्रचलित है। लेकिन राजस्थान के उदयपुर में स्थित इडाणा माता का मंदिर भक्तों के आस्था का एक खास महत्व रखने वाला केंद्र है। यहां के भक्त माता की शक्ति और उनकी महिमा पर अनंत विश्वास करते हैं।
आखिर क्यों माता करती हैं अग्नि का स्नान?
राजस्थान के उदयपुर से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर इडाणा माता का मंदिर स्थित है। माता के इस मंदिर को 'मेवल की महारानी' के रूप में भी पूजा जाता है। मान्यता यह है कि जब माता पर अधिक भाड़ पड़ता है तब वह अग्नि स्नान करती हैं। लेकिन इसमें चमत्कारिक बात यह है कि इस अग्नि में माता की चुनरी, फूल माला और श्रृंगार जलकर भस्म हो जाती हैं। लेकिन माता की मूर्ति को कोई खरोंच तक नहीं आती है। उन्हें कोई क्षति नहीं पहुंचता है। माता की यह चमत्कारिक महिमा को देखकर भक्त माता की महिमा का बखान करते नहीं थकते हैं।
ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि में इस मंदिर में बनेगी 120 फीट की गुफा, 9 दिनों तक जलेंगे 5100 अखंड दीपक
माता की महिमा पर है भक्तों की अटूट आस्था
इडाणा माता का मंदिर खुली जगह में स्थित है। इसके पीछे का कारण यह है कि चूंकि माता अग्नि स्नान करती है, तब आग की लपटे बहुत ऊंचाई तक जाती हैं, यही खास वजह है कि मंदिर खुली जगह में स्थित है। माता के इस चमत्कार को देखने के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं। दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की मान्यता यह भी है कि इस मंदिर के परिसर में आकर जो भी माता से अपनी मनोकामनाएं मांगता है वह पूरी होती है।